Weather: उत्तराखंड में आज का मौसम 29 अगस्त , बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , यहां फटे बादल

देहरादून। Uttarakhand Weather Update News Today (29.08.2025) उत्तराखंड में आज का मौसम पूर्वानुमान: उत्तराखंड में मानसून की मूसालाधार बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी हो रही है। पिछले 24 घंटे के भीतर सबसे अधिक कालसी में 139 मिमी जखोली में 127 मिमी ,शामा में 106 मिमी, कर्णप्रयाग में 103 मिमी रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।
वहीं रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए मलबे में कई परिवार फंस गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बादल फटने की घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए दिशा निर्देश दिए हैं। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक शुक्रवार 29 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के सभी जिलों में भारी-बारिश की संभावना है। जिसको लेकर 9 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जबकि चार जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए आज प्रदेश के चार जनपदों में स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में छुट्टी घोषित की गई है।
आज का मौसम पूर्वानुमान उत्तराखंड
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज 29 अगस्त शुक्रवार को उत्तराखंड राज्य के उत्तरकाशी, हरिद्वार ,टिहरी ,पौड़ी ,रुद्रप्रयाग ,पिथौरागढ़ ,चंपावत ,नैनीताल और उधम सिंह नगर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है इन जिलों में ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार फिलहाल प्रदेश में बारिश से राहत के कोई आसार नहीं है ,अगले तीन-चार दिन प्रदेश के अलग-अलग स्थानों में मध्यम से भारी-भारी होने की संभावना है।
इन जिलों में छुट्टी घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र की चेतावनी को देखते हुए उत्तराखंड राज्य के चार जनपदों बागेश्वर , चमोली, चंपावत और हरिद्वार जिले में आज 29 अगस्त शुक्रवार को स्कूल और आंगनबाड़ी केदो में एक दिवसीय अवकाश घोषित किया गया है।
रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में फटा बादल
रुद्रप्रयाग जिले के बसुकेदार तहसील के बड़ेथ डुंगर तोक और चमोली जिले के देवाल क्षेत्र में शुक्रवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही मच गई। अचानक आए मलबे में कई परिवार फंस गए हैं। सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया है।
मुख्यमंत्री ने घटना पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए आपदा सचिव और जिलाधिकारियों से लगातार संपर्क साधा है। उन्होंने अधिकारियों को राहत व बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने और प्रभावितों को हरसंभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
प्रशासनिक अमला मौके पर डटा हुआ है और रेस्क्यू टीमें प्रभावित क्षेत्रों तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं। Uttarakhand Weather Update Today Nowcast For Uttarakhand State Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें