उत्तराखंड: प्यार में पागल युवती ने 100 नंबर पर कर दिया फोन, पढ़िए फिर क्या हुआ
हरिद्वार। कोरोना काल में मित्र पुलिस जहां दिन-रात जरूरतमंदों की मदद में जुटी हुई है, एक ओर जहां पुलिस लॉकडाउन के नियमों का पालन करवा रही है वही दूसरी तरफ जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का कार्य भी कर रही है।
इसी बीच कई बार हैरतअंगेज मामले भी सामने आ रहे हैं। ऐसा ही कुछ मामला यहां लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आया।
अपने प्रेमी से शादी के जिद पर अड़ी युवती के परिवार वाले उसके प्रेमी के साथ शादी करने के लिए राजी नहीं हुए तो उसने पुलिस के कंट्रोल रूम में सूचना दे दी
पुलिस कंट्रोल रूप में फोन आने के बाद पहले तो पुलिस कर्मी भी इस तरह की फोन कॉल से हैरान रह गये। फिर पुलिस टीम ने मौके पर जाने का फैसला ले लिया।
दरअसल हरिद्वार जिले के लक्सर गांव की रहने वाली एक युवती गांव में ही रहने वाले युवक से विवाह करना चाहती थी, लेकिन दिक्कत यह थी कि दोनों के परिजन इसमें राजी नहीं थे।
युवती के परिजनों ने उसका रिश्ता भी कहीं और तय कर दिया था। जिसके बाद युवती ने सीधे पुलिस कंट्रोल रूप फोन कर दिया। पुलिस टीम जब वहां पहुंची तो पता चला कि यह शादी बिरादरी के चक्कर में नही हो पा रही है। तब पुलिस ने लड़का व लड़की के परिजनों से अलग—अलग बात की।
आखिरकार पुलिस को समझ आ गया कि युवती गलत तरीके से जिद पर अड़ी हुई है, जबकि उसके परिजनों ने उसके लिए अच्छी जगह रिश्ता तय किया है। वहीं लड़के के परिजन भी विवाह के लिए राजी नही हुए।
अंततः पुलिस टीम में शामिल महिला दरोगा व कांस्टेबल ने युवती को अलग बिठाकर उसकी विस्तार से काउंसिलिंग की। उसे पुलिस ने भविष्य को लेकर समझाया।
जिसके बाद युवती के बात समझ में आ गई और वह अपने परिजनों की इच्छानुसार ही शादी के लिए राजी हो गई। इधर पुलिस की सराहनीय पहल की लड़का लड़की पक्ष के अलावा समस्त ग्रामीणों ने तहे दिल से सराहना की है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें