उत्तरकाशी: भारी बारिश से तबाही, बादल फटा, तीन लोगों की मौत- रेस्क्यू जारी
सीएम ने घटना पर जताया दुख ,अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश
उत्तरकाशी: उत्तराखंड में बीती रात से भारी बारिश का दौर जारी है। बारिश ने जहां पूरे उत्तराखंड में जनजीवन अस्त व्यस्त कर दिया है तो वही उत्तरकाशी में बारिश के चलते भारी तबाही का मंजर सामने आया है ।
मांडो और निराकोट में बादल फटने के कारण गदेरे उफान पर ही जहा मांडो गांव में जमकर तबाही मची है जहां 1 दर्जन से अधिक घरों में मलबा आ जाने से कई घर जमींदोज हो गए हैं। देर रात तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन में
एक महिला उसके बच्ची सहित एक अन्य महिला का शव बरामद किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर एसडीआरएफ पुलिस एनडीआरएफ पूरी रात से रेस्क्यू में जुटी हुई है। कई लोगों के घायल होने की भी सूचना आ रही है एंबुलेंस के माध्यम से पूरी रात घायलों को अस्पताल भेजा गया है।

रविवार देर शाम तेज बारिश के बाद जिला मुख्यालय के 15 किमी क्षेत्र में पडने वाले निराकोट और कंकराड़ी गांव में बादल फटा। इससे बरसाती गदेरों में उफान आ गया। जिला आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार कंकराड़ी गांव में दो मकान ध्वस्त हो गए। इनमें लोग थे या पहले ही सुरक्षित स्थानों पर चले गए थे, इसका पता नहीं चल पाया है। वहीं कंकराड़ी के एक व्यक्ति, जबकि मांडो गांव की दो महिलाओं के लापता होने की सूचना है। साथ ही मांडो गांव के तीन ग्रामीण घायल भी हुए हैैं। घायलों में गणेश बहादुर, रविंद्र और रामबालक यादव शामिल हैैं। इसके अलावा उत्तरकाशी-लंबगांव मोटर मार्ग पर साड़ा के पास मोटर पुल भी क्षतिग्रस्त हो गया। कंकराड़ी, मांडो और निराकोट गांवों में भी कई घरों में मलबा घुस गया। इस दौरान ग्रामीणों ने मुस्टिकसौड़ मोटर मार्ग पर भागकर जान बचाई।
इधर एसडीआरएफ की टीमें राहत एवं बचाव कार्य में मुस्तैदी के साथ जुटी हुई हैं उक्त के संदर्भ में उज्जेली (जिला उत्तरकाशी) में तैनात एसडीआरएफ के टीम प्रभारी , निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद को डीडीएमओ, उत्तरकाशी महोदय द्वारा सूचित कराया गया कि पोस्ट से लगभग 3 की .मी. आगे गंगोरी रोड पर मांडव गांव में नाले से पानी आने पर गांव में कुछ व्यक्ति फंसे है । उक्त सूचना पर टीम तुरंत घटनास्थल हेतु रवाना हुई,जहां बादल फटने के कारण घरों में मलबा घुस आया था व दो महिलाओं व एक बच्ची का पता नहीं लग पा रहा था।

एसडीआरएफ टीम द्वारा त्वरित रेस्क्यू कर कुछ लोगो को सकुशल बाहर निकाला गया व तीन शवो को मलबे से बाहर निकाला गया । मृत तीनों एक ही परिवार से थे जिनका विवरण निम्न है –
माधुरी देवी(उम्र 36) , पत्नी, देवानंद भट्ट
ऋतु देवी(उम्र 32),पत्नी दीपक भट्ट
तृष्वी (उम्र 3) , पुत्री ,दीपक भट्ट।

वही सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर दुख जताते हुए अधिकारियों को तेजी से बचाव कार्य चलने के निर्देश दिए है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें