Uttarakhand: 1.31 लाख रुपए की स्मैक के साथ युवती गिरफ्तार

5,870 रुपये नगदी और एक इलेक्ट्रानिक तराजू भी बरामद
Almora News: नशे के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। कोतवाली पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने 13.10 ग्राम स्मैक के साथ एक युवती को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की कीमत 1 लाख 31 हजार आंकी जा रही है। आरोपी युवती के खिलाफ कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
एसएसपी देवेंद्र पींचा के निर्देश पर कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस व प्रभारी एसओजी सुनील सिंह धानिक एवं प्रभारी एएनटीएफ सौरभ कुमार भारती के नेतृत्व में एसओजी, एएनटीएफ टीम द्वारा संयुक्त चैकिंग के दौरान बेस हाँस्पिटल तिराहा के पास फरहा अंसारी, उम्र- 26 वर्ष पुत्री सकील अंसारी, निवासी नियाजगंज के कब्जे से 13.10 ग्राम स्मैक व स्मैक बेचकर अर्जित धनराशि 5,870 रुपये और एक इलेक्ट्रानिक तराजू बरामद होने पर अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है।
आरोपी युवती के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें