उत्तराखंड- सड़क हादसे में महिला की मौत , तीन घायल

पुलिस ने घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती
Udham Singh Nagar News: उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर जिले से बड़े हादसे की खबर सामने आई है यहां सितारगंज राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहेनिया टोल प्लाजा के पास स्कूटी और बाइक की भिडंत हो गई। इस हादसे में स्कूटी सवार महिला की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल है। वही बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए है। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करा दिया है जहां उनका उपचार चल रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक घोसीकुआं भुड़ाई गांव निवासी 24 वर्षीय लक्ष्मी पत्नी स्व.आन सिंह तथा कुमराह निवासी लक्ष्मी पत्नी स्व. प्रदीप सिंह सोमवार को स्कूटी से चारा लेने जा रहे थे। तभी पहेनिया इलाके में सामने से आ रही बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।
घायलों को आनन-फानन में एंबुलेंस के माध्यम से नागरिक चिकित्सालय खटीमा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत लक्ष्मी पत्नी आन सिंह को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरी गंभीर रूप से घायल महिला लक्ष्मी पत्नी प्रदीप सिंह को बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। वहीं दोनों युवकों का नागरिक चिकित्सालय में इलाज किया जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें