Uttarakhand Weather : उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान का बड़ा अपडेट , पहाड़ से मैदान तक यलो अलर्ट जारी
Dehradun, Uttarakhand Weather Update : उत्तराखंड में मौसम पूर्वानुमान का बड़ा अपडेट सामने आया है प्रदेश में मौसम ने करवट नहीं ली मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के विपरीत प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहा और दिनभर धूप खिली। हालांकि, सर्द हवाओं से ठिठुरन बढ़ गई। पहाड़ों में पाला और मैदानी क्षेत्रों में कोहरे का प्रकोप जारी है। मंगलवार 09 जनवरी को चोटियों पर हिमपात की आशंका जताई गई थी, लेकिन प्रदेश में कहीं भी बारिश-बर्फबारी नहीं हुई। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक प्रदेश में अगले 48 घंटे कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी के अलावा मौसम शुष्क बने रहने की संभावना है।
पहाड़ों में पाला और मैदान में कोहरे-शीतलहर का यलो अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज प्रदेश में अगले 48 घंटे पहाड़ों में पाला और मैदानी इलाकों में कोहरे-शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में अगले 48 घंटे आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे कहीं कहीं बूंदाबांदी के साथ ही राज्य में मौसम शुष्क बना रहने का अनुमान है। पर्वतीय क्षेत्रों में पाला परेशानी बढ़ा सकता है। जबकि, हरिद्वार, ऊधम सिंह नगर समेत आसपास के मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
अधिकतम तापमान में एक डिग्री सेल्सियस तक की वृद्धि हो सकती है। वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य के आसपास रहने की आशंका है।
विंटर बारिश नहीं होने से किसानों के चेहरे मुरझाए
विंटर बारिश नहीं होने से जहां सूखी ठंड का कहर आम जनमानस की मुश्किलें बढ़ा रहा है वहीं किसानों के चेहरे भी मुरझाए हुए हैं। जानकारों की मानें तो विंटर बारिश न होने की वजह से पर्वतीय इलाकों में बर्फबारी नहीं हो पा रही है। सूखी ठंड होने की यही वजह है।
दिसंबर का महीना सूखा बीतने के बाद अब जनवरी का दूसरा हफ्ता भी बारिश के लिहाज से कुछ खास संकेत नहीं दे रहा है बारिश नहीं होने के चलते किसानों और बागवानों के चेहरे भी मुरझाए हुए हैं अब उनकी नजर जनवरी महीने में अच्छी बारिश और बर्फबारी पर लगी हुई है। हालांकि मौसम विज्ञान केंद्र का कहना है कि प्रदेश में अगले 48 घंटे मौसम और शुष्क रहने की संभावना है। Uttarakhand Weather Update, Nowcast For Uttarakhand State
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें