Uttarakhand Weather: उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में आज 7 जिलों में बूंदाबांदी , देखें IMD अपडेट

Dehradun, Uttarakhand Weather- उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मौसम का मिजाज शुष्क बना हुआ है। राज्य के पर्वतीय इलाकों में जहां ठंड ने दस्तक दे दी है वहीं मैदानी क्षेत्रों में गर्मी का दौर जारी है। सोमवार को नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर में रिमझिम बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया।
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 7 जनपदों में गर्जन वाले बादल विकसित होने के साथ ही हल्की बारिश- बूंदाबांदी के आसार है वहीं अन्य जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी लेटेस्ट मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक आज मंगलवार 8 अक्टूबर को राज्य के देहरादून ,उत्तरकाशी ,चमोली ,रुद्रप्रयाग, नैनीताल, पिथौरागढ़ ,और बागेश्वर जिले में
कहीं कहीं गर्जन वाले बादल विकसित होने और बहुत हल्की छिटपुट वर्षा की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि राज्य में फिलहाल कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है उन्होंने बताया कुछ स्थानों में आज बहुत हल्की बारिश हो सकती है।
अक्टूबर महीने में पंखे एसी चालू
राज्य के मैदानी इलाकों में अक्टूबर के महीने में भी लोग दिन में एसी चला रहे हैं, जबकि पंखों का प्रयोग भी दिन-रात हो रहा है। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में ठंड में दस्तक दे दी है। दिन के समय ठंडी हवाएं गर्मी से राहत दे रही है। मैदानी इलाकों में दिन के समय चटक धूप तापमान बढ़ाने में मददगार हो रही है। हालांकि पर्वतीय क्षेत्रों में साफ मौसम के चलते लोगों को राहत मिली है। बरसात के दिनों में आपदा से अस्तव्यस्त जनजीवन पटरी पर आने लगा है। Uttarakhand Weather Update Today-, Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें