Uttarakhand Weather: उत्तराखंड में भारी बरसात होगी इस दिन , देखें 22 अगस्त तक IMD Update

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों मानसून की एक्टिविटी कुछ कम जरूर हुई है वहीं अलग-अलग स्थानों में बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 19 अगस्त रक्षाबंधन तक प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है वहीं 20 अगस्त से राज्य के कई जनपदों में एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है जिसको लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के मुताबिक 17, 18 और 19 अगस्त को प्रदेश के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं कुछ स्थानों में वर्षा का तीव्र दौर हो सकता है। उन्होंने बताया 20 अगस्त से एक बार फिर मानसून की एक्टिविटी तेज होने के आसार हैं।
20 और 21 अगस्त को भारी बारिश के आसार
मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 20 और 21 अगस्त को उत्तराखंड राज्य के देहरादून ,पिथौरागढ़ ,चंपावत , अल्मोड़ा, बागेश्वर नैनीताल, उधम सिंह नगर,पौड़ी गढ़वाल , चमोली और हरिद्वार जिले में गरज चमक के साथ भारी से भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है वहीं से जनपदों में भी वर्षा के तीव्र दौर का सामना करना पड़ सकता है मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।
22 अगस्त तक बरसेंगे बादल
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, प्रदेश में 20 से 22 अगस्त तक कहीं कहीं भारी बारिश का क्रम बना रह सकता है। खासकर 20 और 21 अगस्त को देहरादून सहित कुमाऊं में अत्यंत तीव्र वर्षा के दौर हो सकते हैं। नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधम सिंह नगर में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ भारी बारिश हो सकती है। वहीं, देहरादून , पौड़ी गढ़वाल, चमोली, हरिद्वार समेत अन्य जिलों में भी तीव्र वर्षा के एक से दो दौर संभव हैं।

Uttarakhand Weather Update Nowcast For Uttarakhand State Uttarakhand Weather Alert

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें