Uttarakhand Weather : रक्षाबंधन में झमाझम बारिश से मौसम सुहाना, यहां सबसे अधिक वर्षा रिकॉर्ड
Dehradun, Uttarakhand Weather Update Today: उत्तराखंड में मानसून ने एक बार फिर जोर पकड़ लिया है पहाड़ से लेकर मैदान तक आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और झमाझम बारिश का दौर जारी है पिछले 24 घंटे के भीतर राज्य के कई इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई। सबसे अधिक पिथौरागढ़ के डीडीहाट में 90.5mm वर्षा रिकॉर्ड हुई वहीं उधम सिंह नगर के सुल्तानपुर पट्टी में 60.5mm ,गुलरभोज में 60.mm , पिथौरागढ़ में 38mm , कनालीछीना में 59.5mm , बेरीनाग में 5mm, नैनीताल में 11mm , रुद्रपुर में 22.5mm, काशीपुर में 21mm , कोटद्वार में 47.4, , उखीमठ में 46mm , लालढांग में 30 mm, चौखुटिया में 12mm सहित देहरादून ,मसूरी, बागेश्वर ,चंपावत ,हरिद्वार और रुद्रप्रयाग जिले में हल्की से मध्यम वर्षा रिकार्ड की गई।
आज का मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज प्रदेश के सभी जिलों में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है वहीं नैनीताल ,उधम सिंह नगर ,देहरादून, पिथौरागढ़ , और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं तेज वर्षा हो सकती है मौसम विज्ञान केंद्र ने सभी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि इस सप्ताह राज्य में मानसून एक्टिव रहेगा उन्होंने बताया 20 अगस्त को मानसून की एक्टिविटी और तेज होने की संभावना है।
93 सडके बंद
उत्तराखंड में मानसूनी बारिश के चलते राज्य की 93 सड़के बंद हैं जिन्हें खोलने का प्रयास किया जा रहा है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार रुद्रप्रयाग में 14, उत्तरकाशी में दो, नैनीताल में दो, बागेश्वर में पांच, देहरादून में एक राज्य और एक जिला समेत 15 ग्रामीण मार्ग मलबा आने के कारण बंद है। वहीं पिथौरागढ़ में एक बॉर्डर और 15 ग्रामीण मार्ग, उधम सिंह नगर में एक ग्रामीण मार्ग, चमोली में 20, पौड़ी में पांच और टिहरी जिले में 11 ग्रामीण मार्ग मलबा आने की वजह से बंद हैं। Uttarakhand Weather Update Nowcast Uttarakhand Forced Today
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें