उत्तराखंड मौसम- भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट , इन चार जिलों में आज छुट्टी घोषित , रहें सावधान

Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में अगले चार दिन यानी 7 जुलाई से 10 जुलाई तक भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक 10 जुलाई तक राज्य के सभी जनपदों में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा वहीं नैनीताल उधम सिंह नगर हरिद्वार और चंपावत जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने इस दौरान सतर्कता बरतने की सलाह दी है। uttarakhand weather alert
आज भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, कुमाऊं के 4 जिलों में छुट्टी घोषित
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज 7 जुलाई को राज्य में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं कुमाऊं मंडल के नैनीताल चंपावत अल्मोड़ा और बागेश्वर जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी भी जारी की है मौसम विभाग की चेतावनी के दृष्टिगत ने इन 4 जिलों में जिलाधिकारियों द्वारा आज स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है।
मौसम विभाग के भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए कुमाऊं के अल्मोड़ा, चंपावत, बागेश्वर, नैनीताल जिलों में शुक्रवार को पहली से 12वीं तक के सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्र बंद रहेंगे। चारों जिलों के जिलाधिकारी ने इस आशय के आदेश जारी किए हैं। uttarakhand weather update
10 जुलाई तक भारी बारिश का दौर
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक उत्तराखंड राज्य के सभी 13 जनपदों में 10 जुलाई तक भारी बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है जिसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर बिक्रम सिंह ने बताया, अगले चार दिन प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। पर्वतीय इलाकों के साथ मैदानी इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना है। uttarakhand weather alert
भारी बारिश से 57 सड़कें बंद
पहाड़ से तराई भाबर तक बृहस्पतिवार को बारिश ने जनजीवन अस्तव्यस्त कर दिया। तराई में जलभराव और पहाड़ों पर जगह-जगह 57 सड़कें बंद हो गईं। बागेश्वर में पांच, अल्मोड़ा में नौ, चंपावत में सात, पिथौरागढ़ में 13 और नैनीताल में 23 सड़कें बंद हैं। सड़कों के बंद होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लिए रसोई गैस, खाद्यान्न सहित अन्य जरूरी सामान की आपूर्ति प्रभावित हो रही है। uttarakhand weather alert









सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें