Uttarakhand: यहां नामी होटल में चल रही थी रेव पार्टी , इस हालत में पकड़े गए 50 से अधिक छात्र-छात्राएं

पुलिस ने होटल के बार और हॉल
को किया सीज
Haridwar News- पुलिस को शिकायत मिली थी कि रुड़की रोडवेज बस स्टैंड के पास एक नामी होटल में शाम ढलते ही रेव पार्टी शुरू हो जाती है। रेव पार्टी में छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में शामिल होते हैं। पुलिस द्वारा की गई छापेमारी के दौरान 50 से अधिक आईआईटी रुड़की के छात्र और छात्राएं नशे की हालत में पकड़े गए। पुलिस के मुताबिक, सभी की उम्र 18 से 19 वर्ष है। सूचना मिलने पर कोतवाली प्रभारी आईपीएस कुश मिश्रा के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।
मौके पर पहुंची टीम ने होटल में शराब पीते पाए गए छात्रों को तुरंत काबू में लिया और होटल प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई। प्रशासन ने होटल के बार और हॉल को सील कर दिया है। सभी छात्र-छात्राओं को आईआईटी प्रशासन के सुपुर्द किया गया है।
कोतवाली प्रभारी कुश मिश्रा ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर की गई कार्रवाई में होटल में अवैध रूप से नशा परोसा जा रहा था। उन्होंने कहा कि मामले की जांच जारी है और होटल प्रबंधन की भूमिका की भी जांच की जा रही है।
आपको बता दें कि शहर में बिना लाइसेंस के कई होटलों में शाम ढलते ही रेव पार्टी की जाती है। इन होटल में छात्रों को नशे का सामान परोसा जाता है। फिलहाल पुलिस की कार्रवाई से होटल प्रबंधन में हड़कंप मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें