Uttarakhand- मौसम में भारी बारिश की चेतावनी , स्कूलों में दो दिन अवकाश का आदेश इन दो जिलों में

13 और 14 अगस्त को दो जिलों के सभी कक्षा 1 से लेकर 12 तक के स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित
Uttarakhand Weather School Holiday News: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बरसात के बीच भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा दिनांक 12 अगस्त 2025 को जारी ऑरेंज अलर्ट के अनुसार 13 अगस्त 2025 एवं 14 अगस्त 2025 को जनपद में कहीं-कहीं गर्जन, आकाशीय बिजली चमकने एवं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं अगले 24 घंटों मे भी ( ऑरेंज अलर्ट जारी किया है 12.08.2025, 1:25 PM बजे से 13.08.2025 1:25 PM बजे तक ) जनपद – बागेश्वर, चंपावत, देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, पौडी गढ़वाल, उधम सिंह नगर में अलग-अलग स्थानों पर यथा– काशीपुर, डोईवाला, कोटद्वार, रुद्रपुर, कपकोट, राम नगर, लोहाघाट, मुक्तेश्वर, रूड़की, लक्सरतथा इनके आस पास के क्षेत्रों मे भारी से बहुत भारी बारिश/ बिजली के साथ तूफान/ तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है ।
दरअसल, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है ,जिसके मद्देनजर अल्मोड़ा चमोली जिले में सभी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 वीं तक) एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है। जिसके तहत शासकीय, गैर शासकीय और निजी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के मद्देनजर दो दिन की छुट्टी का ऐलान किया गया है।
उत्तराखण्ड में मौसम विज्ञान केंद्र के भारी बारिश चेतावनी के दृष्टिगत अल्मोड़ा और चमोली जनपद के सभी विद्यालयों और आंगनबाड़ी केंद्रों में 13 और 14 अगस्त को अवकाश घोषित किया गया है।
चमोली जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी/अपर जिलाधिकारी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है। वहीं, मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली को जिले के सभी स्कूलों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) को समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों में आदेश का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।
वहीं, भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर चमोली जिला प्रशासन ने बदरीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई है, चमोली डीएम संदीप तिवारी का कहना है कि बारिश की वजह से बदरीनाथ हाईवे बाधित हो रहा है। खास कर भनेरपानी, कमेडा पर भूस्खलन की वजह से हाईवे बाधित हो रहा है, ऐसे में आगामी 14 अगस्त तक बदरीनाथ और हेमकुंड साहिब की यात्रा पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा तमाम ट्रेकिंग स्थलों और रूट पर रोक लगाई गई है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें