Uttarakhand: विजिलेंस का बड़ा एक्शन , दो फॉरेस्ट गार्ड को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
आरोपित दोनों वन कर्मियों ने पेड़ स्वीकृत कराने की एवज में एक व्यक्ति से मांगी थी रिश्वत।
Champawat News- उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट-घूसखोर अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ अभियान जारी है। इसी क्रम में सतर्कता विभाग (विजिलेंस) की टीम ने रिश्वत लेते दो वनकर्मियों को रंगे हाथों दबोचा है। दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
शनिवार को सतर्कता अधिष्ठान, सेक्टर हल्द्वानी की टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए चंपावत में दो फारेस्ट गार्ड को ₹20,000/- की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
सतर्कता अधिष्ठान हल्द्वानी सेक्टर की टीम ने चम्पावत में मंच तामली रोड पर करीब दो तीन किलोमीटर दूर तत्ली चौकी में स्थित वन विभाग के चेक पोस्ट पर दबिश दी। टीम ने चेक पोस्ट पर पहुंचकर दो फॉरेस्ट गार्डों को रंगे हाथों रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दोनों वन कर्मियों ने पेड़ स्वीकृत कराने की एवज में एक व्यक्ति से रिश्वत मांगी थी। शिकायतकर्ता को अपनी गौशाला के लिए जंगल में गिरे हुए चीड़ के पेड़ की लकड़ी ले जानी थी। इस दौरान आरोपियों ने उसकी गाड़ी पकड़ ली और डराकर ₹40,000 की मांग की थी। शिकायत के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने योजना बनाकर छापा मारा और दोनों फॉरेस्ट गार्डों भुवन चंद्र भट्ट और दीपक जोशी को ₹20,000 लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



