Uttarakhand: विजिलेंस एक्शन जारी , अब इस अधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ किया गिरफ्तार
देहरादून। उत्तराखंड विजिलेंस का भ्रष्ट्र अधिकारी और कर्मचारियों के खिलाफ अभियान जारी है। विजिलेंस की टीम लगातार भ्रष्ट और घूसखोरों को सलाखों के पीछे पहुंचा रही है ,इसी क्रम में देहरादून विजिलेंस की टीम ने उत्तरकाशी में बड़ी कार्रवाई करते हुए लोनिवि भटवाड़ी के जिला मुख्यालय स्थित कैंप कार्यालय से एक अमीन को दस हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। विजिलेंस विभाग की इस कार्रवाई से कार्यालय के कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं, टीम के द्वारा अमीन से कार्यालय में ही पूछताछ जारी है।
जानकारी के अनुसार विजिलेंस टीम को उत्तरकाशी के ही एक शिकायतकर्ता से सड़क निर्माण की जद में आई भूमि कटान के मुआवजे के ऐवज में अमीन टीका राम नौटियाल के द्वारा दस हजार रुपये रिश्वत मांगी जाने की शिकायत मिली थी। इस पर विजिलेंस विभाग की टीम ने अमीन को रंगेहाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया। सुबह करीब दस बजे जैसे ही शिकायतकर्ता विजिलेंस टीम के इशारे पर अमीन को रिश्वत देने पहुंचा और अमीन ने रिश्वत स्वीकार की तो उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
वहीं, विजिलेंस की इस कार्रवाई से कार्यालय में हड़कंप मच गया। सभी कर्मचारी कार्यालय से बाहर आ गये। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीम में तीन इंस्पेक्टर सहित 10 से 11 अधिकारी शामिल हैं। टीम के द्वारा कार्यालय में ही शिकायतकर्ता व रिश्वत लेने अमीन से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के बाद अमीन को विजिलेंस मुख्यालय देहरादून लाया जायेगा।
गिरफ्तार आरोपी की पहचान टीका राम नौटियाल, अमीन, प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग, भटवाड़ी कैंप कार्यालय, उत्तरकाशी के रूप में हुई है।
भ्रष्टाचार की इन नंबरों पर करें शिकायत
उत्तराखंड में भ्रष्टाचार- घूसखोरी की विजिलेंस के टोल फ्री नंबर 1064 के अलावा व्हाट्सऐप 9456592300 नंबर या वेबसाइट www.vigilance.uk.gov.in पर शिकायत कर सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गुप्त रखी जाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें


