Uttarakhand: ट्रेन की चपेट में आने से दो रेल कर्मियों की मौत
टनकपुर से मथुरा जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से हुआ हादसा
ड्यूटी पर तैनात थे दोनों कर्मचारी
खटीमा। सीमांत क्षेत्र खटीमा पीलीभीत रेल खंड के पास पकड़िया- नयूरिया हुसैनपुर के मध्य पेट्रोलिंग कर रहे दो रेलवे गैंगमैन कर्मचारियों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई उक्त दोनों गैंगमैन पेट्रोलिंग के दौरान कर्व के पास से गुजर रहे थे तभी यह हादसा हुआ इस घटना की सूचना जैसे ही रेल प्रशासन में पहुंची तो हड़कंप मच गया घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम और रेलवे अमला पहुंचा तथा घटना की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने दोनों गैंगमैनों के शवो को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। बताया जाता है कि इस घटना की सूचना लोको पायलट यशपाल सिंह तथा गार्ड संदीप मौर्य ने पीलीभीत रेलवे स्टेशन पर जाकर दी इसके बाद रेल प्रशासन हरकत में आया।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार को सुबह तड़के करीब 5:30 बजे टनकपुर से मथुरा को जाने वाली गाड़ी संख्या 05062 जैसे ही मझोला पकड़िया-न्यूरिया हुसैनपुर रेलवे स्टेशनों के मध्य खंभा संख्या 24/1-2 पर पहुंची वैसे ही पेट्रोलिंग करने निकले दो गैंगमैन इस ट्रेन की चपेट में आ गए घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत ,लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, खटीमा कोतवाली के उप निरीक्षक, पूरन चंद्र पांडे, राजकीय रेलवे पुलिस पीलीभीत के निरीक्षक घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने जांच पड़ताल प्रारंभ की तथा इसकी सूचना उच्च अधिकारियों को दी।
इस घटना में गैंगमैन अमरजीत सिंह पुत्र श्याम सिंह राणा उम्र 27 वर्ष निवासी श्रीपुर बिछुआ थाना खटीमा जिला उधम सिंह नगर रेल संविदा कर्मचारी शिव कुमार पुत्र इतवारी लाल उम्र 18 वर्ष निवासी अधकटा थाना बरखेड़ा जिला पीलीभीत उत्तर प्रदेश के शव क्षत-विक्षत हालत में रेलवे ट्रैक के बाहर पड़े मिले।
घटना की सूचना मिलने के बाद दोनों गैंगमैंनों के परिजन मौके पर पहुंचे और उन्होंने मृतकों की शिनाख्त की ।
पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि यह घटना सुबह तड़के करीब 5:30 पर हुई तथा घना कोहरा और कर्व के चलते प्रथम दृष्टा यह घटना घटित होना प्रतीत हो रही है इस घटना में दोनों मृतक परिजनों के आश्रितों को नियमों अनुसार हो अहतुक राशि प्रदान की जाएगी। रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया है कि रेल ड्यूटी के दौरान यदि किसी रेल कर्मचारियों के साथ कोई हादसा हो जाता है तो रेलवे अनुकंपा के आधार पर मृतक के आश्रित को नौकरी भी देती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें