उत्तराखंड दुखद: यहां नदी में नहाने गए चार किशोर डूबे , स्वजनों में मचा कोहराम

- पुलिस- एसडीआरएफ की टीम घटनास्थल को रवाना , मुख्यमंत्री ने जताया घटना पर दुख
Bageshwar News: कपकोट के दुरस्त क्षेत्र गोगीना कीमू के बीच बर्थी नदी में नहाने गए चार बच्चों के डूबने की खबर से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर छाई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन बच्चों के शव नदी से निकाल लिए गए है। जबकि ग्रामीणों द्वारा चौथे बच्चे की तलाश की जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही कपकोट पुलिस टीम एवं एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल के लिए रवाना हो चुकी है।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को क्षेत्र के चार बच्चे गांव के बर्थी नदी में नहाने के लिए गए हुए थे। जहां चारों बच्चे नदी के तेज बहाव में डूब गए। जिसके बाद ग्रामीणों ने तत्काल बच्चों की तलाश शुरू की गई। लेकिन जब तक बच्चों की तलाश की जाती तब तक काफी देर हो चुकी थी। ग्रामीणों द्वारा नदी से तीन बच्चों के शव निकाले गए है। वही चौथे बच्चे की तलाश जारी है। दूरसंचार के बाधित क्षेत्र गोगिना से आए ग्रामीणों ने पुलिस थाना कपकोट में घटना की सूचना दी है।
घटना के बाद आपदा विभाग द्वारा एसडीआरएफ की टीम को एवं क्षेत्रीय राजस्व पुलिस निरीक्षक एवं कपकोट पुलिस टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है। क्षेत्र तहसील का दुर्गम इलाका होने के नाते टीम देर रात लगभग 8 बजे तक मौके पर पहुंच पाएगी। जिसके बाद शवों का पंचनामा भरने एवं चौथे बच्चे की तलाश की जायेगी।
हादसे के शिकार किशोरों की पहचान गोगिना गांव निवासी अभिषेक (15) पुत्र त्रिलोक सिंह रौतेला, अजय (14) पुत्र नारायण सिंह रौतेला, पंकज उर्फ सुरेश (14) पुत्र दुर्गा सिंह टाकुली, विक्रम (13) पुत्र नारायण सिंह दानू के रुप में हुई है।
बताया जा रहा है कि अभिषेक, अजय और पंकज के शव बरामद हो गए हैं। विक्रम अभी लापता है। अभिषेक, अजय और पंकज हल्द्वानी में पढ़ाई करते थे। अभिषेक और अजय चचेरे भाई थे।
घटना पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

इधर पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण ने घटना में डूबे बच्चों के प्रति दुख व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी विनीत कुमार को क्षेत्र में हुई घटना में मृतकों का पीएम मौके पर ही करवाने का अनुरोध किया गया है। ताकि दुखद परिवार एवं ग्रामीणों को लगभग एक दिन का समय लगाकर जिला मुख्यालय न आने पड़े। वही वर्तमान विधायक सुरेश गढ़िया ने अधिकारियों को घटना स्थल की मॉनिटरिंग करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने पीड़ित परिवार के प्रति दुख व्यक्त करते हुए चौथे बच्चे की शीघ्र अति शीघ्र तलाश करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें