Uttarakhand: ट्रैक्टर ने बाइक को मारी टक्कर , हादसे में मां और बेटा सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत

घटना के बाद परिजनों में मातम का माहौल
Udham Singh Nagar News- उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले से दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है , यहां एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान हादसे में मां-बेटे और भतीजे समेत तीन लोगों की मौत की हो गई। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
प्राप्त सूचना के मुताबिक यह हादसा आज काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां बाइक सवार युवक, उसकी मां और 12 वर्षीय भतीजे को ट्रैक्टर ट्रॉली ने जोरदार टक्कर मारी। इस दौरान हादसे में तीनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। बताया गया कि युवक अपने भतीजे को दवाई दिलाने के लिए काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में जा रहा था। दरअसल, युवक का 12 वर्षीय भतीजा पैरालिसिस से पीड़ित था। उसी का चेकअप करवाने के लिए अस्पताल जा रहे थे। इसी बीच ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आने से यह बड़ा हादसा हो गया। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची ,पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बता दें कि इस हादसे में मृतकों की पहचान बग्गा सिंह (36 वर्षीय), प्रीतो कौर (69 वर्षीय), शिवा (12 वर्षीय) काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी मालधन तुमडिया डैम निवासी के रूप में हुई है। इस घटना की जानकारी मिलते ही परिवार में मातम का माहौल बना हुआ है।
घटना से आक्रोशित परिजनों ने घटना को लेकर सरकारी अस्पताल और कुंडा थाने में आक्रोश जताते हुए आरोपी वाहन चालक को गिरफ्तार करने की मांग की ,परिजनों ने बताया कि घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया है , परिजनों का हादसे के बाद रो-रो कर बुरा हाल है वहीं, पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जांच की बात कही जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें