उत्तराखंड- आज का मौसम: पहाड़ में बारिश- बर्फबारी , मैदान में कोहरे व शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज उत्तराखंड राज्य के पर्वतीय जनपदों उत्तरकाशी चमोली तथा पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश और हिमपात की संभावना है वहीं राज्य के मैदानी जनपदों उधम सिंह नगर , हरिद्वार समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की संभावना है कुछ स्थानों में शीतलहर के चलते कोल्ड डे की स्थिति भी बनी रहेगी। जिसको लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के मुताबिक इस सप्ताह ठंड में और बढोतरी होने की संभावना है जिसको लेकर अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक तीन जनवरी तक राज्य के उधम सिंह नगर व हरिद्वार जनपद समेत मैदानी इलाकों में घना कोहरा छाए रहने की आशंका है जिसको लेकर येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया। इसके अलावा 2 जनवरी को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली और पिथौरागढ़ जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना जबकि शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं 4 और 5 जनवरी को पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम साफ रहेगा।
मौसम विभाग के मुताबिक आगामी 5 जनवरी तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहेगा यानि फिलहाल बारिश के आसार नहीं है।
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के कई इलाकों में तापमान शून्य के आसपास बना हुआ है , उच्च हिमालई क्षेत्रों में तापमान में भारी गिरावट के चलते पहाड़ से लेकर मैदान तक कड़ाके की ठंड पड़ रही है। वहीं मैदानी इलाकों में घने कोहरे और शीतलहर के कारण कोल्ड डे की स्थिति बनी हुई है।
मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इस सप्ताह तापमान में गिरावट आने से भीषण सर्दी का सामना करना पड़ सकता है।
तापमान
देहरादून में सोमवार को तापमानअधिकतम 16 डिग्री और न्यूनतम सात डिग्री रहने की संभावना है जबकि तीन जनवरी को अधिकतम तापमान एक डिग्री बढ़कर 17 डिग्री सेल्सियस हो जाएगा। न्यूनतम तापमान सात डिग्री पर ही स्थिर रहेगा। चार जनवरी से लेकर आठ जनवरी तक देहरादून में अधिकतम तापमान 18 डिग्री से लेकर 19 डिग्री और न्यूनतम तापमान सात से 11 डिग्री तक रहने की संभावना है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें