उत्तराखंड- टिहरी मैक्स हादसा अपडेट , तीन लोगों की मौत, 05 को बचाया , तीन की तलाश जारी

SDRF ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Tehri Garhwal News: उत्तराखंड के टिहरी जनपद अंतर्गत एनएच 58 पर मैक्स वाहन दुर्घटना में एसडीआरएफ ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर तीन लोगों के शव बरामद कर लिए हैं। जबकि चालक समेत 3 लोग अभी भी लापता हैं वहीं हादसे में घायल 5 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नदी का जलस्तर बढ़ने के चलते रेस्क्यू अभियान फिलहाल रोक दिया गया है जिसे सोमवार प्रातः फिर शुरू किया जाएगा।
गौरतलब है कि आज सुबह टिहरी गढ़वाल जिले के थाना मुनि की रेती की चौकी ब्यासी पर सूचना मिली कि सोनप्रयाग से ऋषिकेश आ रही एक मैक्स गाड़ी मालाकुंती पुल से होटल आनंद काशी के बीच में राष्ट्रीय राजमार्ग से नीचे गंगा नदी की ओर खाई में गिर गई। गाड़ी में चालक समेत 11 लोग सवार थे।
हादसे की सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीमों द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया।
SDRF द्वारा स्थानीय पुलिस के साथ समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्यवाही करते हुए 05 यात्रियों को रेस्क्यू कर उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया गया जबकि 06 अन्य लापता यात्रियों की सर्चिंग हेतु गहन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया।
अत्यधिक विषम परिस्थितियों के बीच SDRF के डीप डाइवर्स द्वारा संभावित स्थानों पर गहन सर्च ऑपरेशन चलाते हुए 03 शव बरामद कर सिविल पुलिस के सुपर्द किया गया। खराब मौसम व नदी का जलस्तर अत्यधिक बढ़ जाने के कारण अभी सर्चिंग ऑपरेशन को रोक दिया गया है। कल प्रातः पुनः घटनास्थल पर सर्चिंग की जाएगी।
बरामद शवों का विवरण
1- रवि पुत्र कोरमा राव निवासी बोधन राजन मंडलम विजयनगर आंध्र प्रदेश उम्र 35 वर्ष
2- सौरभ पुत्र अज्ञात निवासी शिवपुरा बिहार 25 वर्ष
3- अभिजीत पुत्र पुत्र देवकराम निवासी मौजपुर शाहदरा दिल्ली उम्र 25 वर्ष
लापता यात्रियों का विवरण
- अंकित सिंह राणा पुत्र मंगल सिंह राणा निवासी ग्राम बड़ासू फाटा पाटा उखीमठ रुद्रप्रयाग ,चालक,
2- अतुल पुत्र पुत्र विनोद निवासी सरना जिला शिवपुरा बिहार उम्र 24 वर्ष
3- अक्षय पुत्र मनोज निवासी वरविद्या दर्शनी जिला शिवपुरा बिहार उम्र 28 वर्ष।
एसडीआरएफ रेस्क्यू टीम,पोस्ट ढालवाला
निरीक्षक कविंद्र सजवाण
हेड कांस्टेबल अर्जुन सिंह, किशोर कुमार, मातवर सिंह, नितेश, चंदन,मनमोहन, अमित,
एस डी आर एफ रेस्क्यू टीम ,पोस्ट बयासी
एसआई नीरज चौहान
संतोष, मुकेश, मनोज,भूपेंद्र, विनय, रविन्द्र।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें