उत्तराखंड- यहां गड्ढे में डूबकर दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत

- ईट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में हुआ हादसा , क्षेत्र में शोक की लहर
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत लक्सर से दुखद खबर सामने आई है। यहां सुल्तानपुर गांव में गड्ढे में डूबने से दो सगे भाइयों समेत तीन की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह हादसा ईंट भट्ठा परिसर में ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में डूबने से हुआ है।
तीनों किशोर दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो परिजन उनकी तलाश करने लगे। रात को तीनों बच्चों के शव ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में मिले, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक सुल्तानपुर गांव निवासी तस्लीम के दो बेटे 15 वर्षीय रिहान और 14 वर्षीय अनस जमशेद का 14 वर्षीय बेटा रिहान के साथ बुधवार दोपहर के समय नहाने के लिए गए थे। शाम तक जब वह घर नहीं लौटे तो स्वजन उनकी तलाश करने लगे। रात को तीनों बच्चों के शव ईंट बनाने के लिए खोदे गए गड्ढे में मिले, जिससे परिवारों में कोहराम मच गया।
ईंट बनाने के लिए खोदा गया था गड्ढे
हरिद्वार। गांव में ईंट बनाने के लिए मिट्टी की खुदाई की गई थी, उसी से यह गड्ढा बना है। चिकनी मिट्टी होने के कारण तीनों किशोर बाहर नहीं निकल पाए और डूब कर उनकी मौत हो गई।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें