उत्तराखंड- यहां शादी का झांसा देकर नाबालिग से किया दुष्कर्म , मुकदमा दर्ज
हरिद्वार। उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद से मानवता को शर्मसार करने वाली खबर सामने आई है यहां युवक द्वारा नाबालिग लड़की को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है।
यहां कोतवाली क्षेत्र के पथरी अंतर्गत गांव में शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म करने का मामला प्रकाश में आया है। मामले की तहरीर पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार पथरी थाना क्षेत्र का एक युवक साहिब पुत्र मिरहसन एक किशोरी को शादी का झांसा देकर एक साल से दुष्कर्म करता आ रहा है। किशोरी के गुमशुम रहने पर परिजनों ने वजह पूछी तो किशोरी ने आप बीती बताई। किशोरी की बाते सुनने के बाद परिजनों ने मामले की सूचना पुलिस को दी और युवक के खिलाफ लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई। तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी युवक साहिब के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी हुई है।
थानाध्यक्ष पथरी रविंद्र कुमार ने बताया किशोरी के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया है। किशोरी के बयान कराए जा रहे है। जल्द आरोपी को पकड़ जेल भेजा जाएगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें