उत्तराखंड- स्टंटबाजों की अब खैर नहीं , केस दर्ज होने के साथ ही इतने लाख का जुर्माना

देहरादून। उत्तराखंड पुलिस ने स्टंटबाज दुपहिया वाहन चालकों पर शिकंजा कसने की प्लानिंग कर ली है। स्टंटबाजी पर तीन लाख जुर्माना के साथ ही केस भी दर्ज होगा।
गौरतलब है कि आजकल की युवा पीढ़ी यूट्यूब और फ़ेसबुक ब्लागर पर छाने के लिए हैरतअंगेज करतब दिखाने के चक्कर में कई बार अपने लिए ही मुसीबत खड़ी कर लेते हैं।
कई बार जोखिम भरे करतब करने चक्कर में ऐसे-ऐसे जानलेवा स्टंट करते दिखाई देते हैं, जो कई बार उनके लिए ही खतरनाक साबित हो जाते हैं। ऐसे स्टंटबाजों पर कार्रवाई करने के लिए यातायात पुलिस ने पूरी तैयारी कर ली है। स्टंटबाजों के खिलाफ शांति भंग का चालान करते हुए तीन लाख रुपये जुर्माना लगाया जाएगा।
राजधानी दून के डीआईजी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर यातायात पुलिस तैयारी कर रही है जिसके तहत बाइक पर स्टंट करने वालों पर विशेष नजर रखी जा रही है पुलिस ने पिछले 1 सप्ताह में 10 ब्लॉगरों को चिन्हित किया है जो बाइक स्टंट कर रहे थे जिन पर सीआरपीसी की धारा 107/ 116 के तहत संबंधित थाना पुलिस को रिपोर्ट भेजी जा रही है
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें