उत्तराखंड- यहां गौशाला में लगी आग , 50 बकरियां जिंदा जली
- जानवरों के साथ अन्य आवश्यक सामग्री भी आग की भेंट चढ़ी , बकरी पालक भी झुलसा
चमोली। देवाल ब्लॉक के बेराधार गांव में गोशाला में लगी आग ,50 बकरियां जलकर हुई राख, आग लगने से गांव में मची अफरा तफरी ,ग्रामीण आग पर काबू पाने में जुटे, राजस्व विभाग की टीम भी पहुंची मौके पर ,जानवरों के साथ साथ अन्य आवश्यक सामग्री आदि जलकर हुई खाक।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक चमोली जिले के देवाल विकासखंड के बेराधार गांव में तड़के गोशाला में आग लग गई। हादसे में गोशाला राख हो गई और 50 बकरियां जलकर मर गई। इस दौरान बकरी पालक भी झुलस गया। बताया जा रहा है कि भेड़ पालक गोशाला में आग जला सो गया था। शायद किसी कारण अंदर आग फैल गई थी।
ग्रामीणों ने बताया कि बेराधार गांव निवासी महिपाल सिंह (76 वर्ष) पुत्र शेर सिंह की गोशाला में तड़के पांच बजे अचनाक आग लग गई। देखते ही देखते आग भड़क गई। घटना का पता तब चला, जब ग्रामीणों ने धुआं देखा।
वहां पहुंचकर उन्होंने आग बुझाने की बहुत कोशिशें की, लेकिन बुझ नहीं पाई। ग्रामीणों ने महिपाल सिंह को किसी तरह बाहर निकाला। तब उसकी जान बच पाई। गोशाला के अंदर की 50 बकरियां जल कर मर गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना तहसील प्रशासन को दी। मौके पर पहुंचे देवाल के नायब तहसीलदार अर्जुन सिंह बिष्ट ने बताया है कि महिपाल सिंह सुबह चार बजे उठा और गोशाला में आग जला दी। उसके बाद वहां सो गया।
आग धीरे-धीरे गोशाला के अंदर फैलती रही और पूरी गौशाला को अपनी गिरफ्त में ले लिया। वहां 50 बकरियां बताई गई हैं। प्रथम दृष्टा आग लगने का कारण मानवीय भूल की आशंका जताई जा रही है। इधर, पशु चिकित्सक ने जली हुईं बकरियों का मेडिकल किया। चमोली न्यूज

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें