उत्तराखंड- यहां पैर फिसलकर नदी में बह गया बुजुर्ग ,SDRF ने किया शव बरामद

देहरादून। यहां ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में एक व्यक्ति पैर फिसल कर नदी में बह गया सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाकर उक्त व्यक्ति का शव बरामद किया।
प्राप्त समाचार के मुताबिक बीकानेर राजस्थान निवासी इंद्र चंद्र सोनी उम्र 65 वर्ष अपने परिवार के साथ यहां यात्रा के लिए आए हुए थे शनिवार की शाम गीता भवन के पास नदी में नहाते हुए अचानक पैर फिसलकर नदी में बह गए। घटना की सूचना पर थाना लक्ष्मण झूला पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ को सूचित किया।
उक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ टीम उप निरीक्षक सचिन रावत के हमराह मय रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल के लिए रवाना हुई ,घटनास्थल पर पहुंचकर लक्ष्मण झूला क्षेत्र में नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया सर्च ऑपरेशन के दौरान इंद्र चंद्र सोनी के शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
एसडीआरएफ टीम में उप निरीक्षक सचिन रावत ,आरक्षी मातवर सिंह ,रविंद्र नेगी, पंकज बिष्ट, सुमित नेगी ,अजीत सिंह, जितेंद्र चौधरी आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें