उत्तराखंड मौसम: गर्जन के साथ बरसात ,तेज झक्कड़ और ओलावृष्टि का अलर्ट , एडवाइजरी जारी
Dehradun , Uttarakhand Weather Alert: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक मौसम का मिजाज बदला हुआ है।
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने आज उत्तराखंड राज्य के सभी जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है तथा साथ ही देहरादून ,नैनीताल ,रुद्रप्रयाग ,टिहरी ,हरिद्वार ,पौड़ी जनपदों में कहीं कहीं गरज चमक के साथ ओलावृष्टि ,आकाशीय बिजली गिरने और 50 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाओं का झक्कड़ चलने की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र ने झक्कड़ के दौरान सुरक्षित स्थानों में शरण लेने , पेड़ों के नीचे खड़े ना होने और मवेशी व वाहनों को सुरक्षित स्थान पर रखने की एडवाइजरी जारी की है। uttarakhand weather alert
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में अगले 24 घंटे मौसम का मिजाज बदले रहने की संभावना है। उत्तरकाशी ,रुद्रप्रयाग, चमोली ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर जनपदों में गर्जन के साथ बिजली चमकने की संभावना है इन जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया है।uttarahand weather alert
मौसम विज्ञान की माने तो 22 अप्रैल से 24 अप्रैल तक राज्य के मैदानी जिलों में मौसम शुष्क रहेगा वही उत्तरकाशी चमोली रुद्रप्रयाग बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं हल्की बारिश की संभावना रहेगी। uttarakhand weather alert
केदारनाथ धाम में बारिश और बर्फबारी
देहरादून। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जिसके लिए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में संबंधित विभागों द्वारा यात्रा व्यवस्थाओं के लिए अपनी-अपनी तैयारियां तत्परता से की जा रही हैं किन्तु केदारनाथ धाम में विगत दिनों से मौसम खराब होने से हो रही बारिश व भारी वर्फबारी होने के कारण किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को दुरस्त करने में व्यवधान हो रहा है ।
इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी वर्फबारी में कार्य किया जा रहा है। अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि केदारनाथ धाम में विगत दिनों से हो रही बारिश एवं भारी बर्फबारी के कारण भैरव ग्लेशियर के समीप ग्लेशियर व हिमखण्ड आने के कारण केदारनाथ यात्रा मार्ग आवागमन हेतु अवरूद्ध हो गया है। उन्होंने अवगत कराया कि बर्फबारी रूकने पर श्रमिको द्बारा अवरूद्ध मार्ग से बर्फ हटाने की कार्यवाही शुरू कर दी जाएगी। uttarakhand weather alert
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें