उत्तराखंड मौसम: नदी- नाले व सड़कें जलमग्न, इन जिलों में अगले 24 घंटे बहुत भारी बारिश का अलर्ट video

Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड के पहाड़ से लेकर मैदान तक रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। राजधानी देहरादून सहित कई क्षेत्रों की सड़कें जलमग्न हो गई। कई जगह नदी नाले उफान पर आने से जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया। प्रदेशभर के कई हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है। शहरों में जहां भारी बारिश के कारण लगे जाम से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह सड़कें ध्वस्त हो गई हैं।
मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल बारिश से राहत के आसार नहीं है मौसम विज्ञान केंद्र ने 9 जुलाई तक राज्य के जनपदों में बारिश का यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के देहरादून टिहरी पौड़ी पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अगले 24 घंटे कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

राजधानी देहरादून में पिछले कई घंटे से लगातार भारी बारिश का दौर जारी है ऐसे में शहर में कई जगहों पर जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है घंटाघर आराघर धर्मपुर सहित कई जगहों पर भारी जलभराव से आवागमन बाधित हो गया है।
कई जगहों पर गाड़ियां भी फस गई है क्योंकि इन दिनों राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी का कार्य भी चल रहा है जिससे काफी जगह पर गड्ढे खुले हैं और बारिश के वक्त उन में गाड़ियां फस गई है
भारी बारिश के चलते रिस्पना पुल पर हुआ जबरदस्त जलभराव गाड़ियां भी तैरती हुई नजर आई।
मसूरी शहर में बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। बारिश से मालरोड तालाब बन गया, जिससे पैदल चलने वाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई। एयरपोर्ट के पास चोक होने से एयरपोर्ट कर्मियों ने बमुश्किल बरसाती नाले को खोला।
आधे घंटे कि बारिश से अजबपुर, रेलवे स्टेशन, फ्लाई ओवर के पास भारी जाम लग गया। विकासनगर शहर में भी जल भराव होने से लोगों के लिए आवाजाही करना मुश्किल हो गया।

डीएम ने लिया जायजा
वहीं भारी बारिश के चलते देहरादून की डीएम सोनिका ने संबंधित अधिकारियों को कार्य स्थल पर बने रहने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने रिस्पना से बंजारावाला, कारगी चौक, जोगीवाला, 6 नंबर पुलिया, सहत्रधारा क्रॉसिंग , सर्वे चौक, परेड ग्राउंड, राजपुर रोड, प्रिंस चौक, हरिद्वार रोड का निरीक्षण किया।
धीमी कार्य प्रगति पर यूयूएसडीए के अधिकारियों को लगाई फटकार।
6 जनपदों में तीन घंटे का तत्कालिक येलो अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान केंद्र ने उत्तराखंड राज्य के पौड़ी रुद्रप्रयाग हरिद्वार नैनीताल अल्मोड़ा और चंपावत जिले में अगले 3 घंटे गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं राज्य के शेष जनपदों में हल्की बारिश की भी संभावना है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें