उत्तराखंड मौसम: गर्जन के साथ बरसेंगे बादल, पहाड़ से मैदान तक देखें मौसम का मिजाज
Dehradun, Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज प्रदेश के कई हिस्सों में आंशिक बादल के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है वहीं 6 सितंबर से 8 सितंबर तक राज्य के अनेक जनपदों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। सोमवार को राजधानी देहरादून समेत कुमाऊं मंडल के पर्वतीय जनपदों में झमाझम बारिश से तापमान में गिरावट आने से उमस भरी गर्मी में राहत मिली।
आज का मौसम पूर्वानुमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज पहाड़ से लेकर मैदान तक आंशिक तौर पर बादल छाए रहेंगे
उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्र में कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी के साथ ही मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, पहाड़ों में कही-कहीं हल्की वर्षा होने की संभावना है। विशेषकर बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत में कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिल सकती है जबकि गढ़वाल मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की से बहुत हल्की वर्षा हो सकती है। Uttarakhand Weather Update
6 और 7 सितंबर को सात जिलों में भारी बारिश का यलो अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक 6 और 7 सितंबर को राज्य के देहरादून ,पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,नैनीताल, उधम सिंह नगर , चंपावत और उधम सिंह नगर जिले में भारी बारिश की संभावना है जिसको लेकर इन सात जनपदों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक इन जिलों में कहीं-कहीं गर्जन के साथ बिजली चमकने और वर्षा के तीव्र दौर की संभावना है। विज्ञान केंद्र का कहना है कि 8 सितंबर तक राज्य के अधिकांश जनपदों में बारिश की संभावना बनी रहेगी।Uttarakhand Weather Update
देहरादून में झमाझम बारिश से राहत
उत्तराखंड में सोमवार को दोपहर बाद मौसम ने फिर करवट बदली। राजधानी देहरादून में करीब एक हफ्ते बाद झमाझम बारिश हुई। वहीं, मसूरी में भी बादल जमकर बरसे। मसूरी में बारिश से हल्का कोहरा भी छाया हुआ है। वहीं, बारिश ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत दी। इधर बागेश्वर के गरुड़ और कौसानी में शाम छह बजे बाद मूसलाधार बारिश हुई। Uttarakhand Weather Update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें