उत्तराखंड- भारी बारिश के बीच अलर्ट मोड पर SDRF, कमांडेंट ने दिए यह अहम दिशा निर्देश video
Dehradun News: उत्तराखण्ड राज्य में विगत 02 दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण अनेक अप्रत्याशित घटनाएं देखने में आ रही है। SDRF कमांडेंट मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व व दिशानिर्देशन में SDRF रेस्क्यू टीमें मय आवश्यक उपकरणों के संवेदनशील स्थानों पर तैनात है तथा लगातार रेस्क्यू कार्यों में समर्पित भाव से कार्यरत है।
कमांडेंट मणिकांत मिश्रा द्वारा निर्देशित किया गया कि-
◆ सभी पोस्ट कमांडर व टीमें अलर्ट अवस्था में रहेगी तथा उपकरणों की समय-समय पर जांच करते रहेंगे। कोई भी सूचना मिलने पर रेस्क्यू टीमें तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना होंगी।
◆ भूस्खलन अथवा पहाड़ी मार्गों पर जाते समय व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरणों को धारण कर अपनी सुरक्षा का पूर्णतया ध्यान रखेगें, हेलमेट को अनिवार्य रूप से पहनेंगे।
◆ अत्यधिक वर्षा से नदी का जलस्तर बढ़ने से डूबने की घटनाओं में वृद्धि के दृष्टिगत कांवड़ ड्यूटी के दौरान ड्यूटी पर उपस्थित कार्मिक, घाटों पर विशेष सतर्कता बनाये रखेंगे।
◆ SDRF कंट्रोल रूम अलर्ट दशा में रहने के साथ ही SEOC, देहरादून से समन्वय बनाये रखेगें तथा कोई भी घटना होने पर तत्काल सूचनाओं का आदान-प्रदान करेंगे।
आज SDRF द्वारा चलाये जा रहे रेस्क्यू अभियानों का विवरण:-
- जनपद उत्तरकाशी में गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर भटवाड़ी से आगे गंगनानी के पास टेंपो ट्रेवलर के ऊपर मलवा आने की सूचना पर SDRF द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर स्थानीय पुलिस बल व अन्य बचाव इकाइयों के साथ मिलकर 04 शव बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किये गए।
- CCR, ऋषिकेश द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि भल्ला फार्म चौकी श्यामपुर के पास मकानों में पानी भरने से कुछ लोग फंसे हुए है। उक्त सूचना पर SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर देखा गया कि घरों में पानी घुसा है व सभी लोग सुरक्षित हैं।
SDRF टीम द्वारा एक परिवार व उनके आवश्यक सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। - जनपद देहरादून के पटेलनगर थाना क्षेत्रान्तर्गत नयागांव में जलभराव से कुछ व्यक्तियों के फंसे होने की सूचना पर पोस्ट डाकपत्थर से SDRF टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उक्त फंसे हुए व्यक्तियों को स्थानीय लोग व जिला पुलिस द्वारा सुरक्षित निकाल लिया गया था, स्थिति सामान्य है।
- DCR अल्मोड़ा द्वारा SDRF को सूचना दी गयी कि कोसी के पास रानीखेत रोड पर एक वाहन गिर गया है जिसमें एक व्यक्ति फंसा हुआ है। उक्त सूचना पर पोस्ट सरियापानी से SDRF टीम तत्काल रेस्क्यू हेतु रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त वाहन में सवार एक व्यक्ति के शव को बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया।
- जनपद देहरादून के कोतवाली विकासनगर द्वारा SDRF को सूचित किया कि डाकपत्थर के पास यमुना नदी में कुछ लोग फंसे हुए है। SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर राहत एवं बचाव अभियान चलाते हुए नदी के बीच बने टापू पर पहुँचकर वहां फंसे 07 लोगों व उनके आवश्यक सामान को कड़ी मशक्कत करते हुए राफ्ट की सहायता से सुरक्षित बाहर निकाला गया।
- जनपद हरिद्वार में गेंडीखाता में जलभराव होने से कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना पर SDRF टीम तत्काल मौके के लिए रवाना हुई। SDRF टीम द्वारा मौके पर पहुँचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
- जनपद हरिद्वार लक्सर क्षेत्रान्तर्गत पीपली पूल के पास कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना प्राप्त होते ही SDRF टीम द्वारा मय फ्लड रेस्क्यू उपकरणों के घटनास्थल पर पहुँचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए एक मकान में फंसे 04 लोगों को निकालकर सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें