Uttarakhand: यहां कल से तीन दिन स्कूलों में छुट्टी , देखें आदेश
Uttarakhand Morning Post, holiday in schools
pithoragarh News: पिथौरागढ़ जिले से बड़ी खबर है कि सेना भर्ती रैली के लिए उमड़ी युवाओं की भारी भीड़ को देखते हुए जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। जिलाधिकारी ने नगर क्षेत्र में बढ़ती अव्यवस्था, ट्रेफिक दबाव से छात्र छात्राओं की सुरक्षा के उद्देश्य से पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में तीन दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है।
जारी आदेश के मुताबिक सेना द्वारा जनपद मुख्यालय पिथौरागढ़ के स्थान देवकटिया में दिनांक 12.11.2024 से दिनांक 27.11.2024 तक प्रादेशिक सेना भर्ती का आयोजन किया जा रहा है। उक्त भर्ती कार्यक्रमानुसार उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड राज्य हेतु निर्धारित तिथियों में अधिक संख्या में अभ्यर्थियों के प्रतिभाग किये जाने एवं उक्त के कारण मार्ग में ट्रैफिक अधिक होने से विद्यार्थियों के आने-जाने में समस्या सम्भाव्य होने के दृष्टिगत दिनांक 20.11.2024 से
22.11.2024 तक पिथौरागढ़ नगर क्षेत्र में स्थित समस्त शासकीय/अर्द्धशासकीय/ निजी विद्यालय भौतिक रूप से बन्द रहेंगे, इस अवधि में अध्यापकों द्वारा विद्यार्थियों को ऑनलाईन माध्यम से शैक्षणिक कार्य कराये जायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें