उत्तराखंड – (दुखद ) स्कूटी सवार दो सगे भाइयों की सड़क हादसे में मौत
अस्पताल से लौटते समय हुआ हादसा , परिवार में मचा कोहराम
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात को श्रीनगर से रुद्रप्रयाग की ओर जा रही एक स्कूटी सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई। दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत हो गई। इस दुखद घटना से परिवार में मातम छा गया है वहीं क्षेत्र में शोक की लहर है।
अस्पताल से लौटते समय हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार श्रीनगर थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि अमित अपने छोटे भाई को लेकर इलाज के लिए श्रीनगर बेस अस्पताल गया हुआ था। अस्पताल से लौटते समय ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोटेश्वर कॉलोनी के आगे डैम साइट के पास उनकी स्कूटी सड़क किनारे खड़े टैंकर से टकरा गई।
आसपास के लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि दोनों भाई खून से लथपथ हालत में सड़क किनारे पड़े हुए थे। दोनों युवकों को एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए बेस अस्पताल श्रीकोट पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया पुलिस घटना की जांच कर रही है।
परिवार में मातम
दोनों युवकों की पहचान रुद्रप्रयाग के ग्राम गबनी चंद्रपुरी निवासी
अमित कुमार (25) और सुमित कुमार (21) के रूप में हुई है। पुलिस ने घटना की सूचना उनके परिजनों को दे दी है। घटना के बाद से उनके परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें