उत्तराखंड- प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी हत्याकांड का खुलासा, तीन गिरफ्तार

Haridwar News: हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र में प्रॉपर्टी डीलर अमरदीप चौधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्या कर दी। सोमवार को पुलिस ने हत्या का खुलासा कर दिया। पुलिस ने हत्या में शामिल तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आरोपी यूपी के मेरठ के रहने वाले हैं, लेकिन फिलहाल जगजीतपुर कनखल में रह रहे हैं। तीनों के पास से असलाह भी बरामद हुआ।
खुलासा करते हुए एसएसपी ने बताया कि अभियुक्त राजकुमार मलिक का मृतक अमरदीप से लेनदेन को लेकर वाद विवाद रहता था। राजकुमार ने अपनी मेरठ स्थिति जमीन को कुछ समय पूर्व 50 लाख रुपये में बेचा था, जिसमें अमरदीप उसे अपने साथ मिलकर इन रुपयों से कहीं और इनवेस्ट करने के लिए कह रहा था। जिसके चलते उनमें विवाद हो गया।
आपको बता दें, रविवार देर रात कनखल थाना क्षेत्र में अमरदीप चैधरी की उसी के साझेदार और उसके दो बेटों ने गोली मारकर हत्याकर दी थी। आरोपियों ने अमरदीप के सिर से तमंचा सटाकर दो गोलियां मारीं। अमरदीप के भाई पर भी फायरिंग की गई लेकिन गोली छूकर निकल गई। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों आरोपी फरार हो गए। अमरदीप पूर्व में भाजयुमो का जिला उपाध्यक्ष रह चुका है और हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुआ था। जबकि अमरदीप चौधरी (Amardeep Chowdhary) के खिलाफ हरिद्वार (Haridwar) जिले में मारपीट समेत कई मामलों में मुकदमे दर्ज थे। उसे एक बार जिला बदर भी किया जा चुका है। इससे पहले गुरुकुल विश्वविद्यालय में वह छात्र राजनीति में काफी सक्रिय रहा था।
यह भी पढ़ें – फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु नैनीताल पुलिस की लगातार दबिश जारी, वर्ष 2015 से फरार आरोपी को कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
ये आरोपी हुए गिरफ्तार
राज कुमार मालिक
मानू मालिक पुत्र राज कुमार मालिक
हर्षदीप मालिक पुत्र राज कुमार मलिक

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें