Uttarakhand: दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या से हड़कंप, जांच में जुटी है पुलिस
Woman murdered in broad daylight after entering her house ,Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले से सनसनीखेज वारदात की खबर सामने आई है , यहां बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर महिला की हत्या कर दी , घटना के बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। प्रथम दृष्टया लूट का विरोध करने पर महिला की हत्या की आशंका जताई जा रही है महिला के सिर में लोहे की राड से हमला किया गया है ,सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। साथ ही महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है।
सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र स्थित लुहारो वाली मस्जिद के पीछे, मोहल्ला सोत निवासी घनश्याम सब्जी विक्रेता हैं। वह घर में अपनी पत्नी रेखा (50) के साथ रहते हैं। बताया जा रहा है कि सोमवार को वह सब्जी बेचने गए थे। घर पर उनकी पत्नी अकेली थी।
शाम करीब साढ़े तीन बजे पड़ोस की एक महिला रेखा के घर पहुंची तो उसे मृत अवस्था में देखा और सूचना आसपास के लोगों को दी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तो देखा कि रेखा के सिर पर किसी लोहे की वस्तु से हमला किया गया था। जबकि उसके गले से मंगल सूत्र और कान से कुंडल भी गायब थे। लोगों ने सूचना पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया और मृतका के पति को सूचना दी। साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, आशंका जताई जा रही है कि लूट का विरोध करने पर लुटेरे ने किसी लोहे की रॉड से हमला किया गया होगा। जिससे रेखा की मौत हुई है। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें