उत्तराखंड- PM मोदी आज हल्द्वानी में , हजारों करोड़ की इन 23 परियोजनाओं की देगें सौगात
- कुमाऊं में एम्स की रखेंगे आधारशिला ,17500 करोड़ की परियोजनाओं का करेंगे लोकार्पण और शिलान्यास
हल्द्वानी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देवभूमि उत्तराखंड आ रहे हैं। यहां वह हल्द्वानी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की आधारशिला रखेंगे , प्रदेश में ऋषिकेश के बाद यह दूसरा एम्स होगा।
पीएम नरेंद्र मोदी आज हल्द्वानी में चुनावी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को जनसभा स्थल का दौरा किया और तैयारियों का जायजा लिया।

इस अवसर पर सीएम धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री के हल्द्वानी दौरे को लेकर जनता बेहद उत्सुक है. क्योंकि प्रधानमंत्री मोदी के इस दौरे से कुमाऊं को करीब 17,500 करोड़ की विकास योजनाओं की सौगात मिलने जा रही है. प्रधानमंत्री मोदी कुमाऊं में एम्स के सेटेलाइट सेंटर, मेडिकल कॉलेज और अन्य कई परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे.पीएम मोदी दोपहर एक बजे के आसपास हल्द्वानी पहुंचेंगे और यहां 2:30 बजे तक रहेंगे. जहां वो एक विशाल जनसभा को भी संबोधित करेंगे. सीएम धामी ने कहा कि कार्यक्रम को भव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. जनसभा में करीब एक लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद है।
- इन योजनाओं का करेगें शिलान्यास
5,747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनल की लखवार बहुउद्देश्यीय परियोजना.
4,002 करोड़ लागत की 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोर लेन रोड परियोजना.
1250 करोड़ की 13 जिलों में जल जीवन मिशन के तहत 73 वाटर सप्लाई स्कीम.
627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्टेज दो के 133 मार्ग.
455 करोड़ के एम्स सैटेलाइट केंद्र.
450 करोड़ के पीएमजीएसवाई के 151 मिसिंग पुल.
455 करोड़ पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज.
205 करोड़ 24 घंटे सातों दिन पेयजल आपूर्तिक योजना.199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ एसटीपी.
171 करोड़ के प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 1256 यूनिट्स.
35 करोड़ का काशीपुर सिडकुल में अरोमा पार्क.
78 करोड़ का नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढ़ीकरण योजना.
66 करोड़ की सितारगंज में प्लास्टिक इंडस्ट्रियल पार्क.58 करोड़ की मदकोटा से हल्द्वानी सड़क मार्ग.
54 करोड़ की किच्छा से पंतनगर सड़क मार्ग.
53 करोड़ की खटीमा बाईपास.
177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्टिविटी
- इन योजनाओं का करेंगे लोकार्पण
25,36 करोड़ की 99 किमी कुमाऊं-गढ़वाल कनेक्टिविटी
नगीना से काशीपुर .
284 करोड़ के 32 किमी टनकपुर -पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड
.267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ पर बेलखेत से चंपावत तक ऑलवेदर रोड.
233 करोड़ की तिलोन से च्युरानी तक ऑलवेदर रोड परियोजना.
50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड जलविद्युत परियोजना.
50 करोड़ की नमामि गंगे प्रोग्राम के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें