उत्तराखंड- मौसम का ऑरेंज अलर्ट ,इस दिन तेज हवा -झक्कड़ ,बारिश ओलावृष्टि की संभावना

Dehradun , Uttarakhand Weather Update: राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज और कल यानी 16 और 17 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़ जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा uttarakhand weather update
18 और 19 अप्रैल को मौसम का यलो और ऑरेंज अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 18 और 19 अप्रैल को मौसम का मिजाज बिगड़ा हुआ रहेगा। मौसम विभाग के मुताबिक 18 अप्रैल को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिले में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गढ़वाल और कुमाऊं मंडल के शेष जिलों में भी कुछ स्थानों पर कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। uttarakhand weather update
तेज हवा, झक्कड़ और बारिश- ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट
मौसम विभाग ने आगामी 19 अप्रैल को राज्य में तेज हवा, झक्कड़ और बारिश- ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है । 19 अप्रैल को राज्य के जिलों में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
19 अप्रैल को राज्य के कई जिलों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने और ओलावृष्टि का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवा, झक्कड़ 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चल सकता है। uttarakhand weather update

तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक राज्य में 16 और 17 अप्रैल को तापमान में बढ़ोतरी की संभावना है वहीं 18 अप्रैल को तापमान में हल्की गिरावट दर्ज होगी ।
आज 16 अप्रैल को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम 21 डिग्री रहने की संभावना है है वहीं 17 अप्रैल को अधितम और न्यूनतम तापमान बढ़कर 35 डिग्री और 22 डिग्री हो जाएगा। इसके बाद 18 ,19 अप्रैल को अधिकतम तापमान घटकर 33 डिग्री रह सकता है। uttarakhand weather update
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें