Uttarakhand News: सर्राफा कारोबारी ने पत्नी का हाथ पकड़ गंगा में लगाई छलांग , यह वजह आई सामने
किट्टी के चलते कर्ज से परेशान था सर्राफा दंपति
हरिद्वार। किट्टी के चलते कर्ज के तले दबने से परेशान सहारनपुर के सर्राफा कारोबारी ने अपनी पत्नी के साथ हरिद्वार में हरकी पैड़ी से गंगा में कूदकर जान दे दी। व्यापारी का शव गंगनहर से बरामद हो गया जबकि पत्नी का कोई सुराग नहीं लग पाया है। घटना की जानकारी मिलने पर परिजन भी हरिद्वार पहुंच गए।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवा दिया है। पुलिस के अनुसार, सोमवार सुबह रानीपुर पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जमालपुर खुर्द के निकट गंगनहर के किनारे दलदल में एक शव फंसा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकलवाया। मृतक के कपड़ों से एक मोबाइल फोन, एक पर्स मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त सौरभ बब्बर (35) पुत्र दर्शनलाल बब्बर निवासी किशनपूरा कोतवाली नगर जनपद सहारनपुर के रूप में हुई। पड़ताल में सामने आया कि सौरभ ने अपनी पत्नी मोना के साथ हरकी पैड़ी के समीप हाथी पुल से गंगा में कूदने से पहले फोटो और लोकेशन भेजी थी।
रानीपुर कोतवाली प्रभारी विजय सिंह ने बताया कि परिजनों से संपर्क करने पर पता चला कि सौरभ बब्बर की साईं ज्वेलर्स के नाम से सहारनपुर में ज्वेलर्स की दुकान हैं। वह किट्टी जमा करने का काम भी करता है। स्थानीय लोगों का काफी रुपया उधार होने के कारण अपनी पत्नी मोना बब्बर के साथ हरिद्वार पर आ गया था। उसने परिजनों से बातकर व्हाट्सएप पर सुसाइड नोट और अपनी लोकेशन भेजी थी। लोकेशन के आधार पर सौरभ व उसकी पत्नी मोना बब्बर की तलाश की थी।
कर्ज के ब्याज से परेशान था सौरभ बब्बर
पुलिस ने बताया कि सौरभ की ज्वैलर्स की दुकान थी और वो किट्टी कारोबार से भी जुडे थे। कारोबार में नुकसान के कारण वो परेशान थे। सुसाइड नोट में उन्होंने इसका जिक्र भी किया है। साथ ही ये भी बताया है कि वो कर्ज का ब्याज देते देते थक चुके हैं अब उनमें हिम्मत नहीं है।
दोनों बच्चों को नाना नानी संभालेंगे
सुसाइड नोट में अपने दोनों बच्चों का जिक्र करते हुए उन्होंने लिखा है कि दोनों बच्चे नानी के घर रहेंगे और वो ही उसका लालन पालन करेंगे। उन्होंने कुछ प्रोपर्टी का जिक्र भी करते हुए अपने बच्चों के नाम वसीयत की है। वहीं उन्होंने ये भी लिखा है कि अब उनको किसी पर यकीन नहीं है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें