Uttarakhand: मां पूर्णागिरी धाम मेला इस दिन होगा शुरू , तैयारियां हुई तेज

उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेला इस बार 15 मार्च से शुरू होकर तीन महीने तक चलेगा
Champawat News : उत्तराखंड के चंपावत जनपद अंतर्गत टनकपुर में हर साल होली पर्व के अगले दिन से शुरू होने वाला प्रसिद्ध मां पूर्णागिरि मेला इस बार 15 मार्च से शुरू होगा और 15 जून तक तीन महीने चलेगा। मेले की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने टनकपुर पहुंचकर तहसील सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।
तीन महीने तक चलेगा मेला
बैठक में जिलाधिकारी ने मेले की भव्यता और श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने पूर्णागिरि मेला की तीन महीने की सरकारी अवधि के दौरान सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने पर जोर दिया।
15 मार्च से शुरू होगा मां पूर्णागिरी मेला
उत्तर भारत का सुप्रसिद्ध मां पूर्णागिरी मेला 15 मार्च से 15 जून तक तीन माह तक चलेगा। जिस हेतु अधिकारियों को बिजली, पानी, सड़क, यातायात संबंधी समस्याओं को अभी से दुरस्त करने के दिए निर्देश।
जिलाधिकारी ने बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, पार्किंग स्थल, सफाई आदि व्यवस्थाओ हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द से दुरस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को पूर्णागिरि में चिकित्सकों के साथ साथ एंबुलेंस सेवा रखे जाने, ठुलीगाड़ और भैरव मंदिर में मेडिकल कैंप लगाए जाने, टैक्सियों का सही संचालन करने, पुलिस फोर्स को समय पर तैनात करने, परिवहन निगम से बसों का संचालन करने, दुकानदारों से रेट लिस्ट चस्पा करने, सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने के निर्देश दिए। वही टनकपुर पूर्णागिरी में किए जाने वाले विकास कार्य को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में पुलिस अधीक्षक अजय गणपति, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा, मां पूर्णागिरि मंदिर समिति के अध्यक्ष किशन तिवारी आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें