Uttarakhand: शराब पार्टी में पिस्टल के साथ खेलना पड़ गया भारी, युवक की गोली लगने से मौत

पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को दबोचा
देहरादून। शराब पार्टी के दौरान पिस्टल के साथ खेलना महंगा साबित हुआ, इस दौरान मजाक -मजाक में अचानक गोली चलने से एक युवक की जान चली गई।
आरोप है कि पार्टी में लाइसेंसी पिस्टल से छेड़छाड़ के दौरान गोली चल गई। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करते हुए उसे हिरासत में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी देहरादून के पटेल नगर क्षेत्र के अंतर्गत तेलपुर चौक पर स्थित मेहुवाला माफी निवासी अमन पुत्र किशन लाल ने बीते रविवार की रात अपने घर पर चार दोस्तों को शराब पार्टी के लिए आमंत्रित किया था जिसमें डीजे का काम करने वाले गांधीग्राम का निवासी 30 वर्षीय सागर गिरी भी मौजूद था। तभी सभी लोग छत पर बैठकर शराब पी रहे थे इस दौरान अमन ने 32 बोर का पिस्टल टेबल पर रखकर उसकी मैगजीन अलग निकाली और दोस्तों के सामने पिस्टल से मजाकिया तौर पर छेड़खानी करने लगा। हालांकि पिस्टल के चेंबर में राउंड होने का अंदाजा अमन को नहीं था और पिस्टल से छेड़खानी के दौरान बिना मैगजीन के पिस्टल का ट्रिगर दब गया और चेंबर में राउंड होने के कारण पिस्टल से गोली सीधा अमन के दोस्त सागर के सीने में लग गई जिससे वो गम्भीर रूप से घायल हो गया वहीं घटनास्थल पर हड़कंप मच गया। तभी सभी लोग सागर को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जैसे ही इस घटना की जानकारी पुलिस प्रशासन को मिली तो वह तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे जहां पर पुलिस के पहुंचने से पहले ही अमन और उसके दोस्त फरार हो गए थे।
इधर पुलिस द्वारा आरोपी अमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है वहीं आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई जारी है। इस घटना के बाद से मृतक युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है वहीं उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अमन ऑनलाइन बिजनेस के साथ-साथ अन्य काम भी करता है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें