उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022: कांग्रेस ने 11 प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट की जारी , पढ़िए किसे कहां से मिला टिकट
पूर्व सीएम हरीश रावत रामनगर से लड़ेंगे चुनाव , अनुकृति गुसाईं लैंसडौन से
नई दिल्ली/देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस ने विधानसभा प्रत्याशियों के नामों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है। दूसरी लिस्ट में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत समेत 11 नाम शामिल है। टिहरी और नरेंद्रनगर समेत 6 सीटों पर अभी निर्णय नहीं हो पाया है। इससे पूर्व पार्टी हाईकमान 59 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन कर चुकी है।
हरीश रावत रामनगर सीट से ताल ठोकेंगे। हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि रामनगर से दावेदारी कर रहे रणजीत रावत को पार्टी कहां से मैदान में उतारती है और उनका क्या रुख रहता है। वह पहले ही चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके हैं।
सीट और घोषित प्रत्याशी का नाम
डोईवाला- मोहित उनियाल शर्मा
कैंट- सूर्यकांत धस्माना
ऋषिकेश- जयेंद्र रमोला
ज्वालापुर – बरखा रानी
झबरेड़ा वीरेंद्र जाती –
खानपुर सुभाष चौधरी
लक्सर अंतरिक्ष सैनी
रामनगर- हरीश रावत
लालकुआं – संध्या डालाकोटी
कालाढूंगी – डॉ0 महेंद्र पाल
लैंसडौन अनुकृति गुसाईं

इन सीटों पर नहीं हो पाया है नाम फाइनल
नरेंद्र नगर
टिहरी
सल्ट
हरिद्वार ग्रामीण
रुड़की
चौबट्टाखाल



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें