Uttarakhand: पतंग की डोर बनी जानलेवा हादसा ,एक और बाइक सवार की कटी गर्दन
चिकित्सकों ने घायल को किया हायर सेंटर रेफर
Haridwar News: उत्तराखंड में पतंग की डोर जानलेवा साबित हो रही है , विशेषकर हरिद्वार जिले में मांझे से हादसे की कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं , इसी क्रम में यहां जानलेवा मांझे से बाइक सवार व्यक्ति की गर्दन कट गई। हादसा ज्वालापुर के धीरवाली क्षेत्र में हुआ। गंभीर रूप से घायल को हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, हालत गंभीर होने पर जहां से डाक्टर ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वहीं देर शाम तक मांझे के चपेट में आने से 35 लोगों को पुलिस ने जिला अस्पताल भर्ती कराया।
पुलिस के मुताबिक नजीबाबाद बिजनौर निवासी 50 वर्षीय नरेश कुमार सिडकुल की एक कंपनी में कार्य करता है। वह ज्वालापुर के धीरवाली में किराये के मकान में रहता है। रविवार को वसंत पंचमी पर पतंगबाजी के बीच नरेश अपनी बाइक पर सवार होकर किसी काम से घर से निकला था। इस दौरान वह जानलेवा मांझे की चपेट में आ गया। मांझे से गर्दन कटने से वह लहूलुहान होकर सड़क पर गिर पड़ा।
पुलिसकर्मियों ने नरेश की गर्दन में उलझा मांझा भी जब्त कर लिया। दुकानदारों से जानकारी लेने पर पता चला कि मांझा चाइनीज नहीं, बल्कि देसी है। जानलेवा चाइनीज मांझे के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई के बीच अब देसी मांझे से राहगीर की गर्दन कटने पर पुलिस के सामने एक और चुनौती खड़ी हो गई है।
ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि देसी मांझे की चपेट में आकर नरेश घायल हुआ है। उसे दून के जौलीग्रांट स्थित हिमालयन हॉस्पिटल रेफर किया गया है। बताया कि चाइनीज मांझे के खिलाफ अभियान लगातार जारी है।
इस मामले की जांच की जा रही है। वहीं वसंत पंचमी पर सबसे ज्यादा घटनाएं दून दिल्ली हाईवे पर हुई। कंट्रोल रूम की सूचनाओं पर पुलिस दिनभर घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाती रही। जिला अस्पताल के कार्यवाहक प्रमुख अधीक्षक डॉ. विकासदीप के अनुसार मांझे से कटकर 35 लोग इमरजेंसी में आए हैं। एक को हायर सेंटर रेफर किया गया।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें