उत्तराखंड- जाको राखे साइयां… , खाई में गिरी रोडवेज की बस पेड़ पर अटकी
- बस में सवार थे 7 लोग, चालक परिचालक समेत तीन यात्री मामूली रूप से चोटिल
चमोली। जाको राखे साइयां मार सके ना कोई वाली कहावत सच चरितार्थ हुई ईश्वर की कृपा से बड़ा हादसा टला।
शनिवार की शाम उत्तराखंड परिवहन निगम की बस देहरादून से नागचूलाखाल जा रही थी कि अचानक गैरसैंण-नागचुला मोटर मार्ग पर कुणखेत गांव के पास अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई ईश्वरीय चमत्कार हुआ कि इस दौरान बस 30 मीटर नीचे एक पेड़ पर जाकर अटक गई
बस में चालक-परिचालक समेत कुल मिलाकर 7 लोग सवार थे। घटना से सभी यात्रियों में हड़कंप मच गया। इस हादसे में चालक परिचालक और 3 यात्रियों को हल्की चोट आई है।
मौके पर पहुंचे गैरसैंण थानाध्यक्ष सुभाष जखमोला ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं कुछ लोगों को हल्की चोट आई है जो निजी वाहनों से अपने गंतव्य को चले गए हैं।
बता दें कि यह हादसा जिला मुख्यालय गोपेश्वर से करीब 125 किमी दूर हुआ। देहरादून से नियमित नागचूलाखान आने वाली परिवहन बस अंतिम स्टेशन नागचूलाखाल से 15 किमी पहले कुणखेत गांव के समीप दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बताया जा रहा है बस सड़क के क्षतिग्रस्त पुस्ते से गुजर रही थी इसी दौरान यह हादसा हुआ।
समय पर नहीं मिली सूचना
कुणखेत गांव में दूरसंचार की लचर व्यवस्था के चलते पुलिस विभाग के अधिकारियों सहित स्वास्थ्य विभाग को भी सही समय पर सूचना नहीं मिल पायी। इसके चलते चोटिल यात्री दुर्घटनास्थल से स्थानीय वाहनों से व्यवस्था कर अपने घरों को निकल गए।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें