उत्तराखंड- घर में प्रिंटर लगाकर छाप रहा था नकली नोट ,ऐसे चढ़ा पुलिस के हत्थे
- पुलिस ने आरोपी के पास 29 हजार 800 रुपए के नकली नोट कलर प्रिंटेड समेत तमाम सामग्री बरामद की
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस ने नकली नोटों के साथ एक शातिर को गिरफ्तार किया है तथा साथ ही आरोपी के घर से 29 हजार 800 रुपए के नकली नोट ,कलर प्रिंटर और एक डाय जब्त की।
प्राप्त समाचार के मुताबिक पकड़ा गया 7 ईयर सिडकुल क्षेत्र के ब्रम्हपुरी में 100 और ₹200 के नकली नोट चला रहा था शक होने पर आसपास के दुकानदारों ने मामले की सूचना पुलिस को दी सूचना पर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंचे और आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम नरेश कुमार सैनी पुत्र राम प्रसाद सैनी निवासी ग्राम खलीलपुर स्योहारा जिला बिजनौर तथा हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर बताया।
पूछताछ के उपरांत पुलिस ने आरोपी के किराए के कमरे (घर) में छापेमारी कर नकली नोट छापने में प्रयुक्त कलर प्रिंटर ,कुल 29800 रुपए की नगदी जिनमें ₹200 के कुल 104 नकली नोट तथा ₹100 के कुल 90 नकली नोट बरामद हुए।
इसके अलावा पुलिस ने मौके से एक डाय और स्कूटी भी जब्त की। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ में जुटी हुई है।
पुलिस टीम में सिडकुल थाना प्रभारी प्रमोद उनियाल , एसएसआई शहजाद अली , कांस्टेबल दीपक दानू , वीरेंद्र चौहान और संदीप सिंह आदि शामिल रहे। Haridwar News
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें