उत्तराखंड – (हादसा ) अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, एक ही गांव के 4 लोगों की मौत
SDRF ने चलाया रेस्क्यू ऑपरेशन ,घटना से गांव में छाया मातम
Phori Garhwal News: उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। पौड़ी के थाना लैंसडाउन में देवडाली रोड पर एक ऑल्टो कार अनियंत्रित होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गयी । बताया जा रहा है कि कार में चार लोग सवार थे, जो गुमखाल बाजार से अपने गांव देवडाली (पौड़ी गढ़वाल) जा रहे थे, तभी वो हादसे का शिकार हो गए। हादसे में चारों की मौत हो गई है। सभी मृतक एक ही गांव के निवासी हैं जिनमें पिता-पुत्र भी शामिल हैं। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
घटनाक्रम के मुताबिक मंगलवार की रात को जयहरीखाल पौड़ी गढ़वाल के चार लोग गुमखाल बाजार से अपने घर देवडाली गांव जा रहे थे। गुमखाल में अचानक कार अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे की सूचना मिलने पर स्थानीय लोग घटनास्थल की ओर दौड़ पड़े। वहीं एसडीआरएफ की टीम सतपुली और श्रीनगर से घटनास्थल पहुंची।
रात के समय चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान खाई में तीन लोग दिखाई दिए, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। SDRF टीम द्वारा कड़ी मशक्कत करते हुए 03 शवों को रोप स्ट्रैचर की सहायता से लगभग 500 मीटर गहरी खाई से निकालकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया। जबकि एक व्यक्ति का रात के समय पता नहीं चल पाया। एसडीआरएफ के जवानों ने सुबह दुबारा सर्चिंग की तो चौथे व्यक्ति का शव भी खाई से बरामद हो गया। कार में देवडाली गांव के पूर्व प्रधान चंद्र मोहन सिंह (62) दिनेश बिष्ट (63) उनका पुत्र अतुल बिष्ट (40) और कमल सिंह (45) सभी निवासी गांव देवडाली ब्लॉक जयहरी खाल, पौड़ी गढ़वाल के निवासी थे। दुर्घटना से मृतकों के परिवार में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं गांव में मातम का माहौल है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें