उत्तराखंड – (हादसा ) 100 मीटर गहरी खाई में गिरे दो युवक , एक की मौत दूसरा गंभीर

SDRF की टीम ने चलाया राहत और बचाव अभियान
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है यहां ओल्ड मसूरी मार्ग पर शुक्रवार को एक हादसा हुआ। दो युवक खाई में गिर गए। इस हादसे में एक की मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया।
देहरादून कंट्रोल रूम ने एसडीआरएफ टीम को जानकारी दी कि ओल्ड मसूरी मार्ग, राजपुर में 2 युवक खाई में गिर गये हैं। जिनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है।
सूचना मिलते ही एसडीआरएफ की टीम रेस्क्यू उपकरणों के साथ तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई। जिसके बाद टीम ने तुरंत कार्यवाही करते हुए लगभग 100 मीटर नीचे खाई में उतरकर उन युवकों तक पहुंच बनायी।
एक युवक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, वहीं दूसरा युवक घायल अवस्था में मिला।
एसडीआरएफ टीम ने घायल व्यक्ति को कड़ी मशक्कत से खाई से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की मदद से उसे अस्पताल भेजा। वहीं मृतक युवक को खाई से बाहर निकालकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया।
युवकों का विवरण
घायल का नाम :- कपिल चौधरी उम्र 30 वर्ष पुत्र श्री ब्रजपाल, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली।
मृतक का नाम :- विनीत चौधरी उम्र 35 वर्ष पुत्र बिल्लू, निवासी :- सुभाष नगर बणत शामली।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें