उत्तराखंड- (हादसा) नंदाकिनी नदी में गिरा पिकअप वाहन ,चालक की दर्दनाक मौत

पुलिस ने रेस्क्यू कर चालक को अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया
Chamoli News: उत्तराखंड के चमोली जिले से दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है यहां जिले के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर -सितेल मोटर मार्ग पर एक पिकअप वाहन नंदाकिनी नदी में जा गिरा ,हादसे में चालक की मौत हो गई है।
थाना नंदानगर द्वारा सूचना दी गई कि सीतेल रोड पर पार्किंग के पास अनियंत्रित होकर एक पिकअप वाहन रोड से नीचे गिर गया।
अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरी पिकअप
चमोली जिले के नंदानगर विकास खंड में नंदानगर -सितेल मोटर मार्ग पर बीती रात एक पिकअप वाहन हादसे का शिकार हो गया।
पिकअप वाहन सीतेल रोड पर पार्किंग के समीप अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे नदी में जा समाया। जिसमें चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
रोड से डेढ़ सौ मीटर नीचे गिरा पिकअप वाहन
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा नंदानगर- सितेल मोटर मार्ग पर पार्किंग के समीप हुआ। जिसमें पिकअप वाहन सड़क से डेढ़ सौ मीटर नीचे गिर गया।जिसमें चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसके बाद उसे सीएचसी नंदानगर लाया गया जहां डॉक्टरों ने चालक को मृत घोषित कर दिया।
नैनीताल जिले का रहने वाला था चालक
प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन चालक नैनीताल जिले का रहने वाला था। चालक की पहचान पवन सिंह पुत्र जगतार सिंह उम्र 24 वर्ष के रूप में हुई है। जो कि पीरूमदारा रामनगर जिला नैनीताल का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वो सामान लेकर चमोली आ रहा था।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें