उत्तराखंड – (हादसा) पैर फिसलकर गहरी खाई में गिरा ग्रामीण , SDRF ने बरामद किया शव
घटना से मृतक के परिजनों में मचा कोहराम
Uttarkashi News: पर्वतीय क्षेत्र में हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ताजा मामला जनपद उत्तरकाशी का है, जहां एक व्यक्ति की पैर फिसलने से खाई में गिर कर दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची एसडीआरएफ ने शव को कब्जे में लेकर उसे पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।
शुक्रवार को थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ को सूचित किया गया की ग्राम नगान क्षेत्र में एक व्यक्ति खाई में गिर गया है और रेस्क्यू के लिये एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है। सूचना मिलने के बाद मौके पर एसडीआरएफ टीम के मुख्य आरक्षी राजेश कुमार अपनी टीम के साथ मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल स्थल पर पहुंची टीम ने रोप के माध्यम से लगभग 150 मीटर नीचे गहरी खाई में उतरकर उक्त व्यक्ति तक पहुंच बनाई। दुर्भाग्यवश व्यक्ति की मौके पर ही मृत्यु हो गयी थी।
SDRF टीम द्वारा उक्त मृत व्यक्ति के शव को स्ट्रेचर की मदद से वैकल्पिक मार्ग से होते हुए मुख्य मार्ग तक लाया गया व जिला पुलिस को सुपुर्द कर दिया।
एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि उक्त व्यक्ति सड़क किनारे चल रहा था अचानक व्यक्ति अपना संतुलन खोने के कारण अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरा। मृतक की पहचान सुदामा उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम – थान जिला उत्तरकाशी के रूप में हुई. इस घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें