उत्तराखंड: राज्य में प्री मानसून की दस्तक, पढ़िए इन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड में पिछले तीन दिन से लगातार पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मौसम ने करवट बदली है। राज्य के अधिकांश पर्वतीय व मैदानी क्षेत्रों में झमाझम बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया है। आज गुरुवार को सुबह से ही लगातार बारिश का दौर जारी है । मौसम विज्ञान के मुताबिक राज्य में प्री मानसून ने दस्तक दे दी है, हालांकि राज्य में आगामी 20 जून तक मानसून के पहुंचने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,नैनीताल पौड़ी तथा देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
उत्तराखंड राज्य मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के अनुसार अभी आने वाले कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज बिगड़ा रहेगा 11 जून को उत्तराखंड राज्य के पिथौरागढ़, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग देहरादून, नैनीताल और चंपावत जनपदों में कहीं-कहीं भारी वर्षा होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है साथ ही मौसम विभाग ने राज्य राज्य के मैदानी इलाकों में भी कहीं-कहीं तेज हवाएं 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा चलने के साथ-साथ कहीं-कहीं आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार की भी संभावना व्यक्त की है।
वही 12 जून को भी राज्य के पिथौरागढ़ बागेश्वर नैनीताल और चंपावत जनपदों में भारी बारिश की संभावना व्यक्त की है इसके अलावा अल्मोड़ा, उधम सिंह नगर रुद्रप्रयाग, देहरादून और टिहरी जनपदों में भी कहीं-कहीं भारी वर्षा की आशंका जताई गई है ।
इसके अलावा 13 जून को भी नैनीताल, देहरादून,चंपावत जनपद में कहीं-कहीं भारी वर्षा की संभावना व्यक्त की गई है तथा मैदानी क्षेत्रों में तेज हवाएं चलने का भी अंदेशा है।
मौसम विभाग का कहना है कि 14 जून को राज्य में कई जगह गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने तथा तेज बौछार होने की संभावना है । बहरहाल मौसम विज्ञान की माने तो राज्य में आगामी 14 जून तक आसमान में बादल छाए रहेंगे तथा बारिश का दौर जारी रहेगा। वहीं आगामी 20 जून के आसपास मानसून के पहुंचने की भी संभावना बनी हुई है।
राजधानी में देर रात से भारी बारिश, मालदेवता में सड़क पर आया मलवा
राजधानी देहरादून में बुधवार देर रात भारी बारिश हुई। जिससे रायपुर के आगे मालदेवता में सड़क पर भारी मलबा आ गया। यहां कई घरों में मलबा घुस गया है।
मालदेवता में किसी नुकसान की सूचना नहीं है। फिलहाल गुरुवार को दून में बारिश रुकी हुई है और बादल छाए हुए हैं। इसी तरह कुमाऊं और गढ़वाल के लगभग सभी इलाकों में कहीं बूंदाबांदी हो रही है तो कहीं बादल छाए हुए हैं। हरिद्वार में भी बादल छाए हुए हैं।
इधर चंपावत जिले में बारिश से बोल्डर व मलबा आने से पूर्णागिरी मार्ग बंद हो गया है। हाईवे बंद होने से ककराली गेट बैरियर में वाहन की कतार लग गई है। वहीं टनकपुर के चुका क्षेत्र में पोथ ग्राम पंचायत के लडिय़ालसेरा में बरसाती नाला ऊफान पर आ गया। जिससे खेत और फसल को भारी नुकसान पहुंचा है। कई घरों में मलबा घुस गया है। स्वालां और भारतोली के पास बारिश से मलबा आने से टनकपुर-पिथौरागढ़ हाईवे सुबह से बंद हो गया है। इधर गढ़वाल मंडल के भी कई इलाकों में बारिश का दौर जारी है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें