उत्तराखंड – नहाते समय यमुना नदी के तेज बहाव में बहा युवक, SDRF ने किया शव बरामद
 
                अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था युवक , तेज बहाव की चपेट में आने के कारण नदी में बह गया।
Dehradun News: उत्तराखंड के देहरादून जनपद अंतर्गत डाकपत्थर क्षेत्र में एक युवक यमुना नदी में नहाने के दौरान तेज बहाव में बह गया। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम ने सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर युवक का शव बरामद कर लिया है।
घटनाक्रम के मुताबिक आज 2 अक्टूबर को जिला नियंत्रण कक्ष, देहरादून द्वारा SDRF टीम को सूचित किया गया कि डाकपत्थर क्षेत्रान्तर्गत कटापत्थर के पास एक युवक यमुना नदी में डूब गया है, जिसकी सर्चिंग हेतु SDRF टीम की आवश्यकता है।
उक्त सूचना पर SDRF टीम मुख्य आरक्षी आशिक अली के हमराह मय आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर SDRF टीम को ज्ञात हुआ कि उक्त युवक अपने दोस्तों के साथ नदी में नहाने आया था वह तेज बहाव की चपेट में आने के कारण नदी में बह गया।
SDRF टीम द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए यमुना नदी में सर्च ऑपरेशन चलाया गया व गहन सर्चिंग के दौरान उक्त युवक के शव को नदी से बरामद कर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया। युवक की पहचान आसियान पुत्र तफज्जुल उम्र 17 वर्ष। निवासी सीतापुर, उत्तरप्रदेश के रूप में हुई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                         