उत्तराखंड- यहां पंचायत चुनाव में खपाने के लिए लाई जा रही 14 लाख की अवैध शराब जब्त

पुलिस ने अवैध शराब से लदे ट्रक को पकड़ा , स्क्रैप के नीचे छिपाकर चंडीगढ़ से हरिद्वार ले जाई जा रही थी अवैध शराब
Haridwar News: उत्तराखंड के हरिद्वार जनपद अंतर्गत रुड़की पुलिस को बड़ी सफलता मिली पुलिस में अवैध शराब से लदे ट्रक को कब्जे में लिया पकड़ी गई शराब की कीमत 14 लाख बताई जा रही है चंडीगढ़ से लाई जा रही यह शराब रुड़की के हरिद्वार त्रिस्तरीय चुनाव में खपाने के लिए जा रही थी।
प्राप्त समाचार के मुताबिक रुड़की पुलिस द्वारा 14 लाख की शराब बरामद की गई है। दरअसल शराब से भरा हुआ ट्रक चंडीगढ़ से हरिद्वार जा रहा था तभी रास्ते में चेकिंग के दौरान पुलिस ने यह ट्रक पकड़ लिया। ट्रक में स्क्रैप के नीचे लाखों की शराब छिपाई गई थी जिसके चलते पुलिस द्वारा डीसीएम ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है तथा चालक और हेल्पर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा शराब और ट्रक दोनों को सीज कर दिया गया है।
गौरतलब है कि हरिद्वार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव होने वाले हैं ऐसे में वोटरों को शराब पिलाकर अपने पक्ष में करने की मुहिम अभी से शुरु हो गई है।
मुखबिर की सूचना पर झबरेड़ा पुलिस द्वारा देर रात को शिवपुर से मानकपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर ली गई और उसी दौरान सहारनपुर की ओर से आ रहे यूपी 11 नंबर के डीसीएम ट्रक को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस ने बताया कि पकड़ी गई शराब की कीमत 14 लाख रुपए हैं ड्राइवर और कंडक्टर को गिरफ्तार कर लिया है तथा संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की तफ्तीश की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें