उत्तराखंड -राज्य के इन जनपदों में भारी बारिश का अलर्ट ,पढ़िए अगले दो दिन मौसम का हाल

देहरादून(weather alert): उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक बारिश का दौर जारी है फिलहाल अगले 2 दिन बारिश से राहत मिलने के आसार नहीं है। मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने अगले 2 दिन यानी 22 और 23 जुलाई को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं 24 जुलाई के बाद बारिश में कमी आने की संभावना जताई है।
मौसम विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक उत्तराखंड में भारी बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
उसके बाद बारिश में कमी आने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक शुक्रवार व शनिवार को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, नैनीताल और पिथौरागढ़ जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है। इसके लिए यलो अलर्ट जारी है।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक संवेदनशील इलाकों में हल्का से मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने के कारण कहीं-कहीं सड़कों व राजमार्गों में अवरोध कटाव हो सकता है। प्रशासन व आपदा दस्तों, बाढ़ नियंत्रण टीमों को सतर्क रहने की सलाह दी है। 24 को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 24 तारीख के बाद बारिश में कुछ कमी आने की संभावना है फिलहाल अगले दो-तीन दिन राज्य में बारिश का दौर जारी रहेगा।
- बंद सड़कों को खोलने का कार्य जारी
देहरादून। भारी बरसात की वजह से 161 सड़कें बंद हो गई है लोक निर्माण विभाग द्वारा 243 जेसीबी मशीनों से इन सड़कों को खोलने का काम किया जा रहा है इसके अलावा मशहूर फूलों की घाटी में आवाजाही बंद हो गई है पर्यटकों के लिए रास्ता बनाए जाने के बाद ही यह यात्रा खोली जाएगी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें