उत्तराखंड: यहां हाथी के हमले में ग्रामीण की दर्दनाक मौत
- पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गया था ग्रामीण
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद से दुखद खबर सामने आई है यहां लैंसडौन वन प्रभाग के कोटड़ी रेंज में ग्रामीण को हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। बताया जा रहा है ग्रामीण शनिवार को घर से पशुओं के लिए चारा लेने जंगल गया था, जब देर रात तक व्यक्ति घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने तलाश शुरू की।
कोटड़ी रेंज के रेंजर धर्मानंद ध्यानी ने बताया कि गत शनिवार को गाड़ीघाट निवासी 70 वर्षीय चंडी प्रसाद डबराल पशुओं के लिए चारापत्ती लेने कोटड़ी रेंज के जंगल में गए थे। जब देर रात तक वह घर नहीं पहुंचे तो परिजनों ने इसकी सूचना वन विभाग के साथ पुलिस कर्मियों को दी। रात से ही वन विभाग व पुलिस कर्मी परिजनों के साथ बुजुर्ग व्यक्ति को ढूंढ रहे थे, लेकिन उनका कुछ पता नहीं चल पाया था। सुबह करीब साढ़े दस बजे एक बार फिर वन विभाग की टीम ने सर्च ऑपरेशन चलाया। जिस पर टीम ने फायर लाइन के पास बजुर्ग के शव को बरामद किया।
उन्होंने बताया कि वन विभाग की दूसरी टीम को अभी मौके पर भेजा गया है। रेंजर ने बताया कि मौके पर पहुंची पहली टीम को घटनास्थल पर हाथी के मौजूद होने के कुछ निशान मिले हैं, इसके अलावा मृत बुजुर्ग व्यक्ति के संघर्ष करने एवं जान बचाकर भागने के भी निशान मिले हैं। जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि वृद्ध की मौत हाथी के हमले में ही हुई है।
वहीं घटना की सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें